India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Hindu Protests: बांग्लादेश में इस सप्ताह शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा था। जिसके खिलाफ सैकड़ों बांग्लादेशी हिंदू ढाका की सड़कों पर उतरे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सैकड़ों लोग अल्पसंख्यकों को बचाने की मांग करते हुए नारा लगा रहे हैं। इस दौरान हम कौन हैं? बंगाली, बंगाली के नारे भी हवा में गूंज रहे थे। बता दें कि, प्रदर्शनकारियों ने शांति की अपील की और शुक्रवार (9 अगस्त) को राजधानी में एक चौराहे को हरे कृष्ण, हरे कृष्ण के नारों के बीच अवरुद्ध कर दिया। अवामी लीग ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बांग्लादेश के हिंदू 5 अगस्त से अपने व्यक्ति, संपत्ति और पूजा स्थलों पर हमलों का विरोध करने के लिए ढाका के शाहबाग में सड़कों पर उतर आए हैं।
बता दें कि, सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली पर हफ़्तों तक विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना के भारत भाग जाने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में बड़े पैमाने पर लूटपाट की गई। जो देश की आबादी का लगभग 8 प्रतिशत हिस्सा हैं और मंदिरों को निशाना बनाया गया। 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से 230 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के दौरान एक स्कूल शिक्षक और दो हिंदू पार्षदों की मौत हो गई और कम से कम 45 लोग घायल हो गए। बांग्लादेश के खुलना डिवीजन में स्थित मेहरपुर में एक इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। साथ ही सैकड़ों बांग्लादेशी हिंदुओं ने भूमि सीमा पार करके भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया है।
#Bangladesh #Hindus have taken to the streets in #Shahbagh #Dhaka to protest the attacks on their person, properties, and places of worship since Aug 5. https://t.co/Lz4wcYbScC
— Awami League (@albd1971) August 9, 2024
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने दावा किया है कि देश के 64 जिलों में से कम से कम 52 सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित हुए हैं। परिषद ने अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने की अपील की है। शुक्रवार को एक खुले पत्र में परिषद ने कहा कि देश भर में अल्पसंख्यकों के बीच गहरी आशंका, चिंता और अनिश्चितता है। गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में यूनुस ने चेतावनी दी कि अराजकता फैलाने वालों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा।
धरती का अंत है निकट! प्रकृति की सबसे अनोखी प्राचीन अमेरिकी संरचना ढही
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.