India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Hindu Under Attack: बांग्लादेश में सोमवार (5 अगस्त) को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही देश छोड़कर भारत आ गई। पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश प्रदर्शन और हिंसक झड़पों से झुलस रहा है। जिसमें कम से कम 300 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क में हिंसा की आड़ में कट्टरपंथी हिंदुओं और मंदिरों पर हमला बोल रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपद्रवियों ने इस्कॉन और काली मंदिर समेत हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया, जिससे श्रद्धालुओं को शरण लेनी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन में रविवार (4 अगस्त) को रंगपुर सिटी कॉरपोरेशन के हिंदू पार्षद हरधन रॉय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह आवाम लीग पार्टी के सदस्य भी थे। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों की सरकार समर्थकों से झड़प हो गई, जिसके चलते हिंदू पार्षद हरधन रॉय भी इसका शिकार हो गए। बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने भी बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों को बेहद सतर्क रहने और अपनी आवाजाही सीमित रखने की सख्त चेतावनी दी है।
US On Bangladesh Protests: बांग्लादेश प्रदर्शन पर कड़ी नजर रख रहा अमेरिका, हिंसा को लेकर कही ये बात
बता दें कि, बांग्लादेश में हालात बदल गए हैं। सेना ने तख्तापलट के बाद देश की पूरी बागडोर अपने हाथ में ले ली है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि 48 घंटे के अंदर बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की स्थापना कर दी जाएगी। सेना प्रमुख ने कहा है कि वह बांग्लादेश में शांति लाएंगे। वहीं पड़ोस में तख्तापलट के बाद भारत हर तरह की स्थिति पर नजर रख रहा है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में खूब उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने पीएम आवास में तोड़फोड़ करने के साथ ही ढाका में कई जगहों पर आगजनी की।
UN On Hamas Attack: हमास हमले में 9 गाजा सहायता सदस्य शामिल, संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…