India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Hindus Under Attack: बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं पर हमले में कमी नहीं आ रही है। देश में तख्तापलट होने के बाद मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले कम नहीं हो रहे हैं। लेकिन मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षा का भरोसा दिया था। इस बीच ढाका कॉलेज के हिंदू छात्रावास पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला किया। इस हमले में मंदिर और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही इस हमले में छात्रावास के पश्चिमी हिस्से में स्थित हिंदू मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया गया है। इसके अलावा कीमती सामान भी चुरा लिए गए हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए हैं।

तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों का चरम पर आतंक

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इन हमलों को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं 5 अगस्त को सरकारी नौकरियों में कोटा हटाने के लिए उग्र आंदोलन के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह देश छोड़कर चली गईं। जिसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 250 से ज्यादा जगहों पर हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हमले हो चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू समुदाय ने इन हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए थे।

मध्य पूर्व में युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, जानें, क्यों हमास-ईरान के खिलाफ उतार दिया ब्रह्मास्त्र

पीएम मोदी ने किया था फोन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहम्मद यूनुस को फोन पर बात किया था। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को हिंदुओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के बीच मोहम्मद यूनुस ने राजधानी ढाका में प्रसिद्ध ढाकेश्वरी देवी मंदिर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था कि देश में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं।

‘पहले इसका अंत‍िम संस्‍कार…’, Kolkata डॉक्‍टर मर्डर मामले में श्मशान घाट पर पुल‍िस ने क्‍यों की जल्‍दबाजी?