विदेश

PM Modi से फोन पर बात करने के बाद खुला Yunus का दिमाग? अब Bangladesh का बेड़ा पार करेंगे ये 4 धुरंधर

India News (इंडिया न्यूज), Yunus Appoint 4 New Advisor: बांग्लादेश की हालत तो किसी से छुपी नहीं है। वहां से पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasian) को खदेड़े जाने के बाद उग्रवादियों ने पूरे देश में जबरदस्त हिंसा की है। इस दौरान हिंदुओं पर हिंसा की खबरें और बांग्लादेश की दुनियाभर में थू-थू हुई। इसके बाद भारत को भी कई धमकियां भेजी गईं लेकिन शुक्रवार को बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी (PM Modi) को फोन पर बात करके भारत से दुश्मनी की खबरों पर विराम लगा दिया। अब युनुस ने ऐसा कदम उठाया है, जिसके बाद बांग्लादेश के हालात सुधर सकते हैं।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का विस्तार कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को तय किया वो अपनी टीम में 4 ऐसे धुरंधर शामिल करेंगे जो देश के हालात सुधार सकें। शुक्रवार को यूनुस 4 नए सलाहकार लिए हैं, इससे पहले युनुस के साथ 8 अगस्त को 13 सलाहकारों ने शपथ ली थी। 11 और 12 अगस्त को 2 और सलाहकार जुड़े थे। अब फिर से अंतरिम सरकार ने 4 नए चेहरों को जोड़कर कैबिनेट विस्तार कर ली है।

अपने ही लोगों को क्यों निकाल रहा है ये देश? बदले में दे रहा बोरी भर कर पैसा

दिलचस्प बात ये है कि युनुस की कैबिनेट में शामिल सलाहकार शिक्षाविद और गैर सरकारी संगठन से जुड़े हुए हैं।
शुक्रवार को युनुस की टीम में शामिल हुए नए सलाहकारों की बात करें तो इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट सचिव अली इमाम मजूमदार, अर्थशास्त्री वहीदुद्दीन महमूद, लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) जहांगीर आलम चौधरी और पूर्व बिजली सचिव मुहम्मद फौजुल कबीर खान हैं।

अपने ही खोदे गड्ढे में गिरी Sheikh Hasina की जानी दुश्मन, जानें अब Khaleda Zia को क्यों निकाला जाएगा

बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली को लेकर छात्रों का आंदोलन छिड़ा और फिर ये आंदोलन उग्र होता चला गया और नतीजा ये हुआ कि उग्रवादियों की वजह से देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना सबकुछ छोड़कर भागना पड़ा।

Utkarsha Srivastava

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago