विदेश

भारत को दोस्त बता ये देश कर रहा खात्मे की प्लानिंग, अचानक वायरल हुआ वीडियो, खुल गई पोल

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Nuclear Power: हाल ही में पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट जो हुआ उसे पर आज सबकी नजर है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कई चीजे। सबसे पहले हालात ऐसे बने कि वहां की पूर्व पीएम शेख हसीना को अपना देश छोड़कर भागना पड़ा भगाना। जब सभी देशों ने मुंह मोड़ लिया तब भारत में मदद के हाथ बढ़ाएं।  मामला यहीं पर थमनी नई सरकार बनी लेकिन इसके बाद भी लगातार कहीं ऐसे मामले होते गए इसकी वजह से दुनिया भर की नजर इस देश में अपनी ओर कर लिए। आधार का विश्वविद्यालय के प्रोफेसर में कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे तहलका मच गया। भारत के खिलाफ किसी जहर से काम नहीं। एक तरफ बांग्लादेश के नए पीएम मोहम्मद यूनुस दोस्ती का राग अलाप रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उसे देश के कई ऐसे लोग हैं जो लगातार भारत के विरोध में कटीले बयान दे रहे हैं।  यह वह बयान है जिसे सुनकर मोहम्मद यूनुस भी सकते में आ । बताते हैं कि प्रोफेसर ने क्या कहा है।

‘भारत को एक बहुत बड़ा खतरा’

ढाका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर शाही दिल जमाने एक सेमिनार के बीच में बांग्लादेश के लिए न्यूक्लियर हथियारों की बात करते हुए कुछ ऐसा कहा की सब के सन रह गए। प्रोफेसर नाम भारत को एक बहुत बड़ा खतरा बताया।

वह आगे कहते हैं कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ परमाणु संधि करनी होगी। दुश्मन देश पाकिस्तान बांग्लादेश का सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय सुरक्षा सहयोगी उनके लिए है। फिर क्या था उनका यह बयान सामने आते ही किसी भी भारतीयों को अच्छा नहीं लगा।

‘भारत को देना होगा सही जवाब’

प्रोफेसर बयान बाजी करते वक्त वह भूल गए कि वह क्या कह रहे हैं। तो कहते थे कि भारत की आदतन धारणा को बदलने के लिए सही जवाब दिए होगा कि बांग्लादेश परमाणु सक्षम बन जाए। बांग्लादेश का परमाणु कारण करें। परमाणु सक्षम होने का नियत नहीं है कि हमें न्यूक्लियर पावर बन जाना चाहिए। आगे वह कहते हैं कि परमाणु सक्षम होने से उनका मतलब है कि बांग्लादेश अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ परमाणु संधि करले।

प्रोफेसर कहते हैं कि पाकिस्तान की तकनीकी सहायता के बिना बांग्लादेश भारत को कभी नहीं रोक सकता। प्रोफेसर ने कहा पाकिस्तान हमेशा से बांग्लादेश का सबसे अच्छा दोस्त भरोसेमंद सुरक्षा साझेदारी  बनकर उभरा है। बेहतर होगा कि हमारा देश पाकिस्तान की तरफ झुके।

चुनावी घमासान में खूनी खेल, ट्रम्प पर दोबारा हमले की कोशिश की पोल पट्टी खोल कर रख दी इस दिग्गज ने    

‘पाकिस्तानियों का दिल ईर्ष्यालु है’

प्रोफेसर आगे कहते हैं पाकिस्तानियों का दिल फिर चालू है वह नहीं चाहते हैं कि हम  माफी मांगे लेकिन यह भी नहीं चाहते हैं कि वह भारत के साथ है वह हमें भारत से बचने के लिए कुछ भी करने को राजी है।

हजारों किमी दूर से किसने कर दिए नेतन्याहू के सीने को छल्ली? दागे ऐसे मिसाइल, फूल गई सांसे 

Reepu kumari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago