India News (इंडिया न्यूज), What Is Bangladesh Islami History Protest: बांग्लादेश का तख्ता पलट दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां के उग्र प्रदर्शनकारियों ने अपनी ही पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को देश के बाहर खदेड़ दिया था। हालांकि, सेना के कमान संभालने और नई सरकार बनने के बाद भी हालात कुछ सुधरे नहीं हैं, बल्कि बद से बदतर हो चुके हैं। हाल ही में वहां पर एक नया बवाल उठने लगा है, प्रदर्शनकारियों ने प्रोटेस्ट के लिए एक नया मुद्दा निकाल लिया है। इस बार जो मुद्दा उठा है वो नई सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की मांगें बढ़ती ही जा रही हैं। 14 अगस्त को हजारों की संख्या में प्रदर्शन करने वाले लोग ढाका स्थित शहीद मीनार पर इकट्ठा हुए और सरकार से मांगे पूरी करने की डिमांड रखने लगे। इन मांगों की बात करें तो बांग्लादेश की पूर्व सरकार में रहे लोगों के खिलाफ एक्शन और कानूनी कार्रवाई की डिमांड की गई। इसके अलावा शेख हसीना को वापस देश वापस लाकर उन्हें गिरफ्तार करने की डिमांड उठी और तो और अब प्रदर्शनकारी बांग्लादेश का नया इतिहास लिखने की डिमांड कर रहे हैं।

‘हिंदूओं को बिना गलती के…’ Banglasesh हिंसा भड़के RSS प्रमुख, कह दी इतनी बड़ी बात

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांग्लादेश का नया इतिहास लिखा जाएगा जिसमें उनकी पहचान ‘बंगबंधु’ नहीं बल्कि ‘इस्लामी’ तौर पर होगी। ये नया ‘इस्लामी इतिहास’ लिखने की डिमांड भविष्य में बड़े प्रदर्शन का रूप ले सकती है। ये डिमांड जोर-शोर से प्रदर्शन में आए जमात-ए- इस्लामी संगठन ने उठाई है, जो खुद को छात्र बताते हुए बवाल काट रहे हैं। प्रदर्शन में शेख हसीना के घर के बाहर घेराव किया गया, हिंसा की वारदातें भी सामने आई हैं और शोक दिवस का बहिष्कार भी किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने छीनी स्कूली बच्चों से टीशर्ट, वीर सावरकर की छपी तस्वीर आई सामने, क्या है मामला