India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनकारियों के द्वारा राजधानी ढाका में उत्पात मचाने की वजह से शेख हसीना ने सोमवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं हिंसक भीड़ को पीएम आवास की तरफ बढ़ता देखकर उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद वो भागकर भारत चली आई। लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वो किस देश में शरण लेंगी। दरअसल माना जा रहा है कि वो ब्रिटेन या अमेरिका में शरण ले सकती हैं। इस बीच शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने बुधवार (7 अगस्त) को इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया।

किस देश में रहेंगी शेख हसीना?

साजिब वाजेद जॉय ने डॉयचे वेल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह चिंतित थे। इसलिए नहीं कि वह बांग्लादेश छोड़ रही थीं, बल्कि इसलिए कि वह बांग्लादेश नहीं छोड़ना चाहती थीं। वहीं जब साक्षात्कारकर्ता ने हसीना की अमेरिका और ब्रिटेन में शरण लेने की योजना के बारे में पूछा, तब उन्होंने कहा कि ये सब अफ़वाहें हैं। उन्होंने अभी तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया है। वे कुछ समय के लिए दिल्ली में रहने वाली हैं। जॉय ने आगे कहा कि मैं इसलिए चिंतित नहीं था क्योंकि वे बांग्लादेश छोड़ रही थीं। बल्कि इसलिए क्योंकि वे बांग्लादेश नहीं छोड़ना चाहती थीं। हमें उन्हें मनाना था। मैंने कहा कि यह अब कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है, यह एक भीड़ है, वे तुम्हें मार डालेंगे।

Bangladesh से भागते समय नहीं लिया कपड़ा, भारत में ऐसे रह रही हैं Sheikh Hasina

एक दिन पहले लिया था इस्तीफे का फैसला

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे जॉय ने डॉयचे वेले को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही फ़ैसला कर लिया था। हममें से कुछ ही लोग जानते थे कि वे इस्तीफ़ा देने की घोषणा करेंगी। उनकी योजना संविधान के अनुसार सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करना है। लेकिन जब वे (प्रदर्शनकारी) गणभवन की ओर बढ़ने लगे, तो हमने डर के मारे कहा कि अब और समय नहीं है। आपको अब जाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवामी लीग में नेतृत्व के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में जॉय ने कहा कि फिलहाल उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।

Mukesh Ambani ने चार सालों से नहीं ली सैलरी, जानें क्या है इसके पीछे का दिमाग?