India News (इंडिया न्यूज), Hindus Attacked In Muslim Country: जस्टिन ट्रूडो के देश कनाडा में मंदिर में तोड़-फोड़ और हिंदुओं से मारपीट के मामले ने दुनिया को चौंका दिया था। वहीं, अब ऐसा ही एक मामला दूसरे देश से सामने आया है, जिसमें रक्षा करने वाले लोग ही हैवान बनते दिख रहे हैं। मुस्लिम देश में हुए इस कांड का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदुओं पर इस कदर अत्याचार होते दिख रहे हैं कि देखने वाला रो पड़े। ये वीडियो कहीं और नहीं बल्कि बांग्लादेश का है, जहां आए दिन हिदुओं के साथ क्राइम की घटनाएं देखने-सुनने के मिल जाती हैं।

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की हरकतों की वजह से हिंदुओं का जीना दूभर हो गया है। मजबूरी में उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है। इस बीच सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की गई लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यही फोर्स हिंदुओं के लिए हैवान बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार रात पुलिस और सेना ने साथ मिलकर हिंदुओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हिंदू संस्थाओं से लेकर उनके घरों तक हमले किए गए। लोगों को सरेआम पीटा गया…और हिंसा की हदें पार की गईं।

99 सालों के लिए बिक जाएगा बांग्लादेश? चीन की शैतानी चाल में फंस गए मोहम्मद यूनुस, मुस्लिम देश में होने वाला है कुछ बड़ा!

इस पूरी घटना के कई वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज के जरिए एक बार फिर से बांग्लादेश की काली करतूतों की पोल खुल गई है। बताया जा रहा है कि ये तनाव तब से शुरू हुआ जब से व्यापारी उस्मान मोल्ला ने फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में इस्कॉन को ‘आतंकवादी संगठन’ कह गया था। जिसके बाद हिंदू भड़क गए और सड़कों पर उतर आए। इस दौरान हिंदुओं की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इसी झड़प का बदला लेने के लिए पुलिस और सेना ने ये अभियान चलाया।

’15 मिनट पुलिस हटा दो, फिर देखों मुस्लिमों में कितना…’, ओवैसी के भी बाप निकले उनके ‘भड़काऊ भाई’, फिर हिंदुओं को ललकारा