India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina: बांग्लादेश में करीब 3 महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए गुस्सा कम नहीं हो रहा है। रविवार को ढाका के आर्मी स्टेडियम में आयोजित ‘क्रांति की प्रतिध्वनि’ में बांग्लादेश के विद्रोही नेताओं की शेख हसीना के प्रति नफरत एक बार फिर सामने आई। इस कॉन्सर्ट में आकर्षण का केंद्र पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान थे, लेकिन मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा लगातार हो रही है। कॉन्सर्ट के दौरान छात्र नेता सरजीस आलम मंच पर आए और शेख हसीना को फांसी देने की मांग करते हुए नारे लगाए। वहां बैठी भीड़ और शहीदों के परिजनों ने भी आलम के सुर में सुर मिलाते हुए इस नारेबाजी में हिस्सा लिया।
मंच पर सरजीस आलम ने कही ये बात
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मंच पर बोलते हुए सरजीस आलम ने कहा, “पिछले 16 सालों में कई बार सड़कों पर उतरने के बावजूद हम सफल नहीं हुए, लेकिन जब हम एकजुट हुए तभी हम शेख हसीना को मजबूर कर पाए। इस आंदोलन ने हमें सिखाया है कि एकता ही एकमात्र विकल्प है।” इस पोस्ट में जुलाई के आंदोलन में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। कॉन्सर्ट में इन परिवारों के लिए न्याय की मांग की गई और इस बात पर जोर दिया गया कि हसीना को जल्द से जल्द देश वापस लाया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
शुरू से बवाली थे Imran Khan, राष्ट्रपति को जोड़ने पड़े थे हाथ, कांड सुनकर उड़ जाएंगे होश
राहत फतेह अली खान को किया गया आमंत्रित
इस कॉन्सर्ट में मुख्य गायक के तौर पर पाक गायक राहत फतेह अली खान को आमंत्रित किया गया था, परफॉर्म करने के बाद राहत ने कहा कि ढाका में परफॉर्म करना अपने देश पाकिस्तान में परफॉर्म करने जैसा लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम पाकिस्तानी लोग हमेशा बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़े हैं।