India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Textile Business: बांग्लादेश की हालत तख्तापलट के बाद से बद से बदतर हो गई है। जिस उद्योग के लिए वह कभी पूरी दुनिया में जाना जाता था, आज वह ठप हो गया है। जिसकी वजह से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं और करोड़ों रुपये का काम छिन गया है। लेकिन, वो कहावत तो हम सब ने सुना होगा कि किसी का नुकसान किसी का फायदा। बांग्लादेश की इस मुसीबत का फायदा उत्तर प्रदेश को मिलने वाला है। दरअसल, दुनिया की कई बड़ी कंपनियां अब बांग्लादेश में अपना कारोबार बंद कर यूपी आने की तैयारी में हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बांग्लादेश के हालिया हालात ने वहां के कपड़ा उद्योग की कमर तोड़ दी है। हालात ऐसे हैं कि देश में 700 से 1000 छोटी और मध्यम गारमेंट और टेक्सटाइल इकाइयां बंद हो गई हैं।

सीएम योगी ने कर ली तैयारी

बांग्लादेश को कपडा उद्योग में हो रहे घाटे की वजह से सरकार और कारोबारियों को न सिर्फ हजारों करोड़ रुपये के ठेकों का नुकसान हुआ है। बल्कि वहां के लाखों कामगारों की भी नौकरी चली गई है। हालांकि, अब कई बड़ी कंपनियों ने यूपी की राजधानी लखनऊ के पास अपना उद्योग लगाने के लिए सरकार से संपर्क किया है। बता दें कि, कई बड़े ब्रैंड्स ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से संपर्क कर लखनऊ-हरदोई रोड पर टेक्सटाइल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस पार्क को 1,162 एकड़ में बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस मामले से जुड़े अधिकारी का कहना है कि टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम भी चल रहा है।

आत‍िशी को केजरीवाल ने सौंपी सत्ता की चाबी, अब बसपा ने किया खेला! चुनाव से पहले ही मायावती ने चला यह दांव

कौन-कौन सी कंपनियां आएंगी

बता दें कि, यूपी में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए अरविंद मिल्स, वर्धमान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आहूजा टेक्सटाइल्स मिल्स ने योगी सरकार से संपर्क किया है। दरअसल, इस टेक्सटाइल पार्क में करीब 400 छोटी-बड़ी यूनिट लगाई जाएंगी। इससे 50 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा और लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे।

Sanjay Gaikwad On Congress: ‘कांग्रेसी को दफना देंगे…’, CM शिंदे के विधायक के फिर बिगड़े बोल, पहले राहुल गांधी को लेकर किया था ये ऐलान