India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Textile Business: बांग्लादेश की हालत तख्तापलट के बाद से बद से बदतर हो गई है। जिस उद्योग के लिए वह कभी पूरी दुनिया में जाना जाता था, आज वह ठप हो गया है। जिसकी वजह से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं और करोड़ों रुपये का काम छिन गया है। लेकिन, वो कहावत तो हम सब ने सुना होगा कि किसी का नुकसान किसी का फायदा। बांग्लादेश की इस मुसीबत का फायदा उत्तर प्रदेश को मिलने वाला है। दरअसल, दुनिया की कई बड़ी कंपनियां अब बांग्लादेश में अपना कारोबार बंद कर यूपी आने की तैयारी में हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बांग्लादेश के हालिया हालात ने वहां के कपड़ा उद्योग की कमर तोड़ दी है। हालात ऐसे हैं कि देश में 700 से 1000 छोटी और मध्यम गारमेंट और टेक्सटाइल इकाइयां बंद हो गई हैं।
बांग्लादेश को कपडा उद्योग में हो रहे घाटे की वजह से सरकार और कारोबारियों को न सिर्फ हजारों करोड़ रुपये के ठेकों का नुकसान हुआ है। बल्कि वहां के लाखों कामगारों की भी नौकरी चली गई है। हालांकि, अब कई बड़ी कंपनियों ने यूपी की राजधानी लखनऊ के पास अपना उद्योग लगाने के लिए सरकार से संपर्क किया है। बता दें कि, कई बड़े ब्रैंड्स ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से संपर्क कर लखनऊ-हरदोई रोड पर टेक्सटाइल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस पार्क को 1,162 एकड़ में बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस मामले से जुड़े अधिकारी का कहना है कि टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम भी चल रहा है।
बता दें कि, यूपी में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए अरविंद मिल्स, वर्धमान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आहूजा टेक्सटाइल्स मिल्स ने योगी सरकार से संपर्क किया है। दरअसल, इस टेक्सटाइल पार्क में करीब 400 छोटी-बड़ी यूनिट लगाई जाएंगी। इससे 50 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा और लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…