India News (इंडिया न्यूज), Bangladeshi Madrasa Student : बांग्लादेश में नई सरकार बनने के बाद से ही वहां पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। खासकर हिंदु अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले हो रहे हैं। मोहम्मद यूनुस के आने के बाद से बांग्लादेश में स्थिती लगातार खराब होती चली जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि देश को सरकार नहीं बल्कि वहां के इस्लामिक कट्टरपंथि चला रहे हैं। लेकिन अब जो तस्वीरे वहां से सामने आ रही हैं, वो काफी चौकाने वाली हैं। असल में बांग्लादेश के जेसोर के जामिया इस्लामिया मदरसा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें मौलवी ने छात्रों को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का निर्देश दिया। लेकिन कई मदरसा छात्र आतंकवादी संगठन ISIS के आतंकियों जैसे कपड़े पहनकर आ गए। यहीं नहीं उन बच्चों के हाथों में खिलोने वाली बंदुक भी थी। बच्चों का ये वीडियो लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट में लेखिका तस्लीमा नसरीन ने लिखा है कि, यही बच्चे आगे चलकर असली हथियार उठाएंगे।
भारतीय मूल का शख्स बना हैवान, अपनी मां के साथ किया ऐसा काम, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
इस वीडियो को मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, जेसोर के रामनगर स्थित एक मदरसे के छात्र एनुअल फंक्शन में एक कल्चरल नाटक पेश कर रहे हैं। इसमें वो इस्लामी आतंकवादियों के वेश में जिहाद के समर्थन में कुरान की आयतें जोर-जोर से पढ़ रहे हैं। वे बंदूकें लहरा रहे हैं। अभी तो यह खिलौना बंदूकें हैं, लेकिन कौन जानता है कि बाद में ये बंदूकें असली होंगी। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने भी इस वीडियो की आलोचना की है।
वीडियो के वायरल होने पर सोर जामिया इस्लामिया मदरसा की तरफ से भी सफाई दी गई है। सोर जामिया इस्लामिया मदरसा ने कहा कि,यह एक कल्चरल प्रोग्राम था. इसका नाम ‘गो ऐज यू लाइक’ रखा गया था। मंच से अरबी में जो भाषण दिए गए, उसमें उग्रवाद की कोई बात नहीं थी। छात्रों के हाथों में दिख रहा हथियार असली नहीं है, बल्कि यह खिलौना है। वहीं पुलिस अधीक्षक नूर-ए-आलम सिद्दीकी ने वीडियो और आतंकवाद के बीच किसी भी संबंध से इनकार किया है।
Earthquake Prediction Prophet Baba Biggs: अभी तक न जाने कितनी ही भविष्यवाणियां हो चुकी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: 9 दिन चले अढ़ाई कोस कहावत का प्रयोग किसी व्यक्ति…
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप क्या करने वाले हैं, इसकी तस्वीर भी साफ होती जा…
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…