India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh: बांग्लादेश को रूस ने बड़ा झटका दिया है। रूसी सरकार ने बांग्लादेश से 630 मिलियन डॉलर का कर्ज चुकाने को कहा है। इस संबंध में रूसी अधिकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने 15 सितंबर तक कर्ज चुकाने का अल्टीमेटम दिया है। रूस की इस चेतावनी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की नींद उड़ा दी है।
चुकाने होंगे 5,300 करोड़ रुपये का ब्याज
आपको बता दें कि रूस ने बांग्लादेश से 630 मिलियन डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपये का ब्याज चुकाने को कहा है। रूस ने बांग्लादेश को परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए 12.65 बिलियन डॉलर यानी 1.06 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। इस पर 4% की दर से ब्याज लिया जा रहा है लेकिन देरी की वजह से 2.4% अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। रूस ने बांग्लादेश से यह भुगतान अमेरिकी डॉलर या चीनी युआन में करने को कहा है।
Moradabad News: 3 लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
रूस के दौरे पर गए थे अजीत डोभाल
मालूम हो कि हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया। पुतिन से डोभाल की मुलाकात के तुरंत बाद ही रूसी सरकार द्वारा बांग्लादेश से कर्ज की रकम मांगना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने दोस्त पुतिन के जरिए बांग्लादेश को बर्बाद कर दिया है।
बांग्लादेश से सामने आया हिन्दू महिलाओं का दिल दहला देने वाला वीडियो, दी ऐसी सजा देखकर खौल जायेगा खून