India News(इंडिया न्यूज),Obama Meets Sunak: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सोमवार को अचानक ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलने उनके आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच गए। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की पहली बार मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री सुनक के कार्यालय, 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री सुनक ने सोमवार दोपहर को एक अनौपचारिक बैठक के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 10 डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत किया।
प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति अपने फाउंडेशन के काम से लंदन आए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री सुनक से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मामलों और एआई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत जेन हार्टले के साथ बाहर आये।
इस दौरान उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के दोबारा रूस के राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कुछ नहीं कहा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने आखिरी बार अप्रैल 2016 में तत्कालीन प्रधान मंत्री और अब विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मिलने के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट का दौरा किया था।
ये भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…