India News (इंडिया न्यूज), Barrie Drewitt Barlow: विदेश में काम करना कई लोगों का सपना होता है। ऐसी ही एक जॉब ऑफर ब्रिटेन के एक करोड़पति शख्स ने दी है। इस शख्स का नाम बैरी ड्रूइट बार्लो है। मैनचेस्टर में रहने वाले बैरी को एक ऐसे असिस्टेंट की तलाश है, जो उनकी स्टाइलिंग से लेकर उनके शेड्यूल तक का ख्याल रखे। बैरी ने इस जॉब के लिए 40 लाख रुपये प्रति महीने सैलरी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कर्मचारी को बैरी के साथ विदेश घूमने का मौका भी मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैरी ड्रूइट बार्लो ब्रिटेन के जाने-माने करोड़पति कारोबारी हैं। बैरी को एक ऐसे शख्स की तलाश है जो कपड़े चुनने, उन्हें पहनने और कपड़ों को व्यवस्थित करने में उनकी मदद करे। साथ ही शख्स को घर के कामों और रसोइयों पर भी नजर रखनी होगी। इसके अलावा बैरी के शेड्यूल की देखभाल की जिम्मेदारी भी कर्मचारी की होगी। बैरी के बंगले में 10 कर्मचारियों की टीम है, जिनकी देखभाल के लिए बैरी ने ये जॉब ऑफर की है।
बता दें कि, नौकरी की शर्तें बेशक, बैरी इस नौकरी के लिए अच्छी खासी सैलरी देने को तैयार हैं। लेकिन नौकरी की शर्तें आसान नहीं हैं। जो व्यक्ति इस नौकरी के लिए राजी होगा, उसे महीनों तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। दरअसल, बैरी अक्सर विदेश यात्राओं पर जाते रहते हैं। खास तौर पर अमेरिका और एशिया की विदेश यात्राएं बैरी के लिए आम बात है। बैरी की विदेश यात्राओं और दूसरे बंगलों में कर्मचारी को भी उनके साथ जाना होगा। इसमें कई हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं। इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति को ही नौकरी पर रखा जाएगा।
बता दें कि बैरी ड्रेविट बार्लो और उनके पार्टनर टोनी ब्रिटेन के पहले समलैंगिक जोड़े हैं, जिन्हें माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है। दोनों जोड़े सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने हैं। बैरी का नाम ब्रिटेन के बड़े करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल है।
‘आरोपियों को बचाने की कोशिश…’, कोलकाता मर्डर मामले पर Rahul Gandhi ने तोड़ी चुप्पी
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…