India News (इंडिया न्यूज),Syria:सीरिया में 50 साल से अधिक समय से चल रहे असद परिवार के शासन का अंत हो चुका है। बशर अल-असद इस समय रुस मेंं अपने परिवार के साथ राजनितिक शरण लिए हैं। इसी बीच एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जान हर कोई हैरान है। बता दें रूस ने सीरिया में बशर अल-असद की जो मदद की उसके लिए असद सरकार ने मोटी रकम भी चुकाई।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, असद सरकार ने गृहयुद्ध के दौरान 2018 से 2019 के बीच मॉस्को को करीब 250 मिलियन डॉलर (करीब 2120 करोड़ रुपये) नकद ट्रांसफर किए। इस रकम को ट्रांसफर करने के लिए डॉलर और यूरो का इस्तेमाल किया गया, जबकि इस दौरान सीरिया खुद विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा था।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिकॉर्ड बताते हैं कि सीरियाई सेंट्रल बैंक ने फ्लाइट के जरिए मॉस्को के वानुकोवो एयरपोर्ट तक दो टन नकदी पहुंचाने में मदद की थी। यह नकद राशि रूस के रूसी वित्तीय निगम बैंक (आरएफके) में जमा की गई थी, जो सरकारी हथियार निर्यात कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट द्वारा नियंत्रित एक ऋण देने वाला बैंक है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नकद हस्तांतरण ऐसे समय में किया गया, जब सीरिया में बशर अल-असद की सरकार पूरी तरह से रूसी सैन्य सहायता पर निर्भर थी।
रिकॉर्ड देखने के बाद फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया है कि असद सरकार ने रूस को नकदी लेकर कई उड़ानें भेजी हैं। उदाहरण के लिए, 13 मई 2019 को एक विमान 10 मिलियन डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपये) नकद लेकर मॉस्को पहुंचा।
फरवरी 2019 में सीरियाई सेंट्रल बैंक ने विमान के ज़रिए 20 मिलियन यूरो (करीब 178 करोड़ रुपये) मॉस्को भेजे थे। मार्च 2018 से सितंबर 2019 के बीच 21 उड़ानों के ज़रिए कुल 250 मिलियन डॉलर (करीब 2120 करोड़ रुपये) भेजे गए हैं। हालांकि, इस लेन-देन से पहले सीरिया ने 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान कभी भी रूस को नकदी नहीं भेजी थी।
फाइनेंशियल टाइम्स को मिले कुछ रूसी दस्तावेजों के अनुसार, इस दौरान सीरिया से रूस को लगातार निर्यात हुआ है। इसमें शिपमेंट के ज़रिए कुछ गुप्त दस्तावेज़, सीरिया की सरकारी प्रिंटिंग कंपनी गोज़नक द्वारा छापे गए नए सीरियाई बैंक नोट और सीरियाई सेना के लिए सैन्य घटकों के प्रतिस्थापन से जुड़ी खेप शामिल हैं।
MP Crime News: जादू टोने के शक में बुआ सास की कर दी हत्या, बिजुरी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
Saumya Tandon Diet: 'भाभीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी के किरदार से मशहूर टीवी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर AAP…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र…
Mustard Oil Benefits: सरसों का तेल अपनी तासीर और औषधीय गुणों के कारण जाना जाता…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan news: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने…
India News (इंडिया न्यूज),UP: उत्तर प्रदेश के 42 जिलों की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों…