India News (इंडिया न्यूज), Bashar al-Assad Wife Asma: सीरिया में हुए खौफनाक तख्ता पलट के बाद से राष्ट्रपति बशर अल-असद पर एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि उनकी पत्नीऔर सीरिया की पूर्व प्रथम महिला अस्मा असद ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में असद के परिवार पर एक और मुसीबत टूटने का दावा किया जा रहा है। बताय जा रहा है कि बेदखल किए गए राष्ट्रपति असद की पत्नी अस्मा एक भयानक बीमारी से जूझ रही हैं और उनके बचने की संभावनाएं 50 प्रतिशत ही हैं।
दरअसल, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद इम दिनों परिवार के साथ रूस में छुपे हुए हैं। इस बीच वहां से बड़ी खबर आई है। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी अस्मा ल्यूकेमिया से जंग लड़ रही हैं। इस गंभीर बीमारी से पीड़ित अस्मा को रूस में अच्छे से अच्छा इलाज मिल रहा है लेकिन इस बीच जो हेल्थ अपडेट सामने आई है वो डरा देने वाली है। बताया जा रहा है कि बशर परिवार को डॉक्टरों से साफ बता दिया है कि अस्मा के बचने का चांस सिर्फ 50 प्रतिशत ही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में राष्ट्रपति के परिवार की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
कजाकिस्तान विमान क्रैश में रुस का हाथ? हुआ बड़ा खुलासा, दुनिया भर में मचा हंगामा
बताया जा रहा है कि 49 की अस्मा के शरीर में संक्रमण का जोखिम बढ़ गया है और जान बचाने के लिए उन्हें एक ऐसे वॉर्ड में रखा गया है, जहां कोई नहीं जा सकता है। बता दें कि उन्होंने इस साल मई महीने में ल्यूकेमिया को लेकर जानकारी साझा कर दी थी लेकिन अब ये खतनाक स्टेज पर पहुंच चुका है। इससे पहले अस्मा 2019 में ब्रेस कैंसर को भी मात दे चुकी हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि ब्रिटिश मूल की अस्मा ने बशर से अलग होने का फैसला कर लिया था और तलाक की अर्जी भी दे दी है।
Trump ने साउदी के प्रिंस तक को हिला डाला, फिर मोहम्मद बिन सलमान संग रूस ने कर दिया खेला
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…