India News (इंडिया न्यूज), Bangladeshi Players In Ipl Auction : जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹27 करोड़ में खरीदा है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर है। जिन्हें पंजाब किंग्स ने ₹26.75 करोड़ में खरीदा। इस बार के आईपीएल 2025 ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों को कुल ₹639.15 करोड़ में बेचा गया। लेकिन इन 182 खिलाड़ियों में एक भी बांग्लादेशी क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं है, जिसकी वजह से बांग्लादेश में प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए।

अब इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है। इसमें बांग्लादेश टीम के शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज और लिटन दास जैसे प्रमुख खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में जब से अंतरिम सरकार बनी है तब से वहां पर अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, जिसमें कट्टरपंथी सबसे ज्यादा हिंदूओं और हिंदू स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल के समय में ढाका में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की हाल ही में हुई गिरफ़्तारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन पर राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, हिंदुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे। मोदी सरकार ने भी हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर बांग्लादेश सरकार को कदम उठाने के लिए बोल चुकी है।

टॉपलेस होकर सड़कों पर क्यों उतर रही महिलाएं, पेरिस में खुलेआम नग्न होकर जताया विरोध?

आईपीएल 2025 नीलामी में बांग्लादेश के मुख्य खिलाड़ी

1. मुस्तफिजुर रहमान- 2 करोड़ रुपये
2. मेहदी हसन मिराज – 1 करोड़ रुपये
3. शाकिब अल हसन- 1 करोड़ रुपये
4. तस्कीन अहमद- 1 करोड़ रुपये
5. रिशद हुसैन- 75 लाख रुपये
6. लिटन दास- 75 लाख रुपये
7. मेहदी हसन- 75 लाख रुपये

आईपीएल 2025 में बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बोली न लगने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। कोई इसको बांग्लादेश से बदला लेना बता रहा है। तो कोई इसको BCCI की तरफ से पक्षपात का आरोप लगा रहा है। एक पक्ष ये भी है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने पिछले दिनों काफी खराब खेल दिखाया है और ना बिकने की वजह उनका प्रदर्शन है, ना की बांग्लादेश की मौजूदा हालात से कोई लेना देना है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का जुल्म जारी, चटगांव में 3 मंदिरों को बनाया निशाना