India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान जारी है। अब तक के सर्वे से स्पष्ट हो रहा है कि, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवर कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। इन सबके बीच अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी भी सामने आ रही है। अयोध्या के साधु-संतों और काशी के ज्योतिषि ने अपनी-अपनी भविष्यवाणियां की है। अयोध्या के साधु संतों के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप और काशी के ज्योतिषि के अनुसार कमला हैरिस की जीत हो रही है। इसके अलावा एक वायरल दरियाई घोड़े की भविष्यवाणी सामने आई है। अमेरिकी चुनाव का विजेता कौन होगा, कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप, इसकी भविष्यवाणी थाईलैंड के एक छोटे दरियाई घोड़े मू डेंग ने की है।
अमेरिकी चुनाव 2024 से पहले दरियाई घोड़े मू डेंग की भविष्यवाणी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर में दरियाई घोड़े ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना विजेता चुना है। दरअसल वायरल वीडियो में इंटरनेट सेंसेशन बेबी मू डेंग को खाना देकर पानी से बाहर निकाला गया। बेबी दरियाई घोड़े यानी छोटे दरियाई घोड़े को दो तरबूज दिए जाते हैं, जिन पर उम्मीदवारों के नाम लिखे होते हैं। वह सीधे तरबूज के छिलके से बनी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नाम वाली तरबूज की टोकरी के पास जाती है और उसे बड़े चाव से खाती है। यह वीडियो थाईलैंड के सी राचा में खाओ खेउ ओपन जू में रिकॉर्ड किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ सट्टा बाजार में ही नहीं बल्कि चुनाव सर्वेक्षणों और एग्जिट पोल में भी आगे चल रहे हैं। एटलसइंटेल के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ज्यादातर भविष्यवाणियों में आगे चल रहे हैं। वे सभी सात स्विंग राज्यों में आगे चल रहे हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब 49 फीसदी लोगों ने कहा कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देंगे।
बेबी हिप्पोपोटामस यानी मू डेंग का जन्म जुलाई 2024 में हुआ था। वे एक सेलिब्रिटी हिप्पोपोटामस और इंटरनेट सेंसेशन हैं। वे अपनी शरारती हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मूनवॉक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जो अमेरिकी गायक-डांसर माइकल जैक्सन के डांस मूव की याद दिलाता है। ‘मू डेंग’ नाम का मतलब थाई भाषा में ‘कूदता हुआ सुअर’ होता है।
Horoscope 6 November 2024: बुधवार, 6 नवंबर को चंद्रमा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से निकलकर मूल दिन…
US Election Exit Poll: पहले अमेरिकी एग्जिट पोल ने बहुत ही करीबी मुकाबले वाले चुनाव…
Donald Trump Profile: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए तीन बार चुनाव लड़ने से पहले डोनाल्ड…
Hoax Bomb Threats In US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी मतदान के बीच एक…
US Election 2024 Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद…
US Presidential Election 2024: ट्रम्प ने वोटिंग मशीनों के उपयोग की आलोचना की। इसके अलावा…