India News(इंडिया न्यूज),Bella Hadid: इजरायल हमास युद्ध को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। वहीं इस युद्ध को लेकर पूरी मशहूर अमेरिकन मॉडल बेला हदीद ने लंबे समय के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा। जिसमें सुपरमॉडल बेला ने इस विषय पर लिखा कि, ‘मेरी चुप्पी के लिए मुझे माफ कर दो। मुझे अभी भी पिछले दो हफ्तों के इस बेहद जटिल और भयावह मामले के लिए आदर्श शब्द नहीं मिल पाए हैं,

जिन हफ्तों ने दुनिया का ध्यान उस स्थिति की ओर मोड़ दिया है,जो दशकों से निर्दोष लोगों की जान ले रही है और परिवारों को प्रभावित कर रही है। मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन आज के लिए, मैं इसे संक्षेप में रखूंगी।’जानकारी के लिए बता दें कि, बेला शुरूआत से ही फलस्तीन की समर्थक रही हैं। बता दें कि, बेला शुरूआत से ही फलस्तीन की समर्थक रही हैं और लोग इस युद्ध पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे।

मिल रही जान से मारने की धमकी

वहीं बेला को इस मामले को लेकर लगातार जान से मारने की धमकियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जिसके बारे में आगे बेला ने लिखा कि, ‘मुझे प्रतिदिन सैकड़ों जान से मारने की धमकियां भेजी जा रही हैं, मेरा फोन नंबर लीक कर दिया गया है, और मेरे परिवार को खतरा महसूस हो रहा है। हालांकि, मैं अब और चुप नहीं रह सकती। डर कोई विकल्प नहीं है। फलस्तीन के लोग और बच्चे, विशेषकर गाजा में, हमारी चुप्पी बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बहादुर नहीं हैं – वे हैं।’

ये भी पढ़े