India News (इंडिया न्यूज), Political Violence In Mexico : अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर दिनदहाड़े एक सांसद की गोली मारकर हत्या कर दि गई है। इस घटना के बाद से पूरे देश में सनसनी मच गई है। मेक्सिको में पिछले काफी समय से राजनीतिक हिंसा की घटनाएं लगातार जारी है। एक सांसद की बेदर्दी से हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना मेक्सिको के वेराक्रूज इलाके की बताई जा रही है। जिस सांसद की हत्या की गई है, उसका नाम बेनिटो ऑगस बताया जा रहा है। बेनिटो वामपंथी सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद थे। वेराक्रूज के अटॉर्नी जनरल ऑफिस की ने सासंद की हत्याकी पुष्टि की है।
मेक्सिको के स्थानीय मीडिया कि माने तो सेंट्रल वेराक्रूज में सांसद बेनिटो ऑगस पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि बेनिटो ऑगस मेक्सिको की ग्रीन पार्टी के सांसद थे, जो राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम की मोरेना पार्टी की नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा थे।
सांसद बेनिटो ऑगस की हत्या को लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम ने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें इस घटना को लेकर अत्यंत खेद है। उन्होंने सांसद के हत्या के मामले में न्याय को सुनिश्चित करने के लिए वेराक्रूज के गवर्नर के साथ काम करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और अधिकारियों से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा गया है।
सेंट्रल वेराक्रूज में दिनदहाड़े एक सांसद की गोली मारकर हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया है। बेनिटो ऑगस की हत्या से पहले गुएरेरो में मेयर आर्कोस की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में सबसे आश्चर्यजनक यह थी कि आर्कोस के मेयर के पद संभालने के छह दिन के भीतर ही उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा मेयर की हत्या से तीन दिन पहले नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आप को जानकर हैरानी होगी कि मेक्सिको में 2 जून, 2024 को हुए चुनाव के दौरान ही करीब छह उम्मीदवारों को हत्या कर दी गई थी।
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi Crime News: झाँसी के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में राष्ट्रीय जांच…
India News (इंडिया न्यूज), Cm Bhajan Lal Sharma : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की…
2009 में दक्षिण कोरियाई अखबार चोसुन इल्बो नेखुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक लेख…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने पहले वर्ष के कार्यकाल में विकास के विजन को…
Dausa Boy Recue Operation Failed: दौसा में 5 वर्षीय बालक आर्यन को बचाने का अभियान…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime News: सहारनपुर के देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पुलिस ने…