India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। माना जा रहा है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच काफी कड़ा मुकाबला होने वाला है। सिर्फ 7 स्विंग स्टेट्स के नतीजों पर नए राष्ट्रपति की ताजपोशी तय हो सकती है। इसके लिए कई मीडिया हाउस ने कई सर्वे संस्थाओं के साथ मिलकर कई सर्वे किए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा दांव अमेरिकी सट्टा बाजार में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस पर लग रहे हैं। सर्वे में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर के बावजूद सट्टा बाजार के सट्टेबाजों ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की संभावना ज्यादा है। 

क्या कहता है अमेरिका का सट्टा बाजार?

अमेरिका में सट्टा प्लेटफॉर्म ट्रंप की जीत को लेकर उत्साहित हैं, जबकि चुनावी सर्वे कड़ी टक्कर का संकेत दे रहे हैं। कुछ ही घंटों में चुनावी पोल बंद होने वाले हैं, ऐसे में सट्टा बाजार ट्रंप की जीत के पक्ष में मजबूती से खड़ा है। सबसे मशहूर चुनावी सट्टेबाजों में से एक पॉलीमार्केट का झुकाव सबसे ज्यादा डोनाल्ड ट्रंप की तरफ है। एक घंटे पहले ही इसने हैरिस के 38 प्रतिशत के मुकाबले उनकी जीत की 62 प्रतिशत संभावना जताई थी। हाल के दिनों में कमला हैरिस के जीतने की बेहतर संभावना का संकेत देने वाले प्रेडिक्टइट पर कीमतें अब ट्रंप के पक्ष में पलट गई हैं।

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था उपचार

बराबरी पर हैं दोनों उम्मीदवार

न्यूयॉर्क स्थित भविष्यवाणी मंच कलशी ने ट्रंप को 59 प्रतिशत से 41 प्रतिशत के अंतर से आगे बताया है। जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी, खुदरा व्यापार की दिग्गज कंपनी रॉबिनहुड ने ट्रंप की जीत की संभावना को थोड़ा कम 58 प्रतिशत बताया है। इस बीच, पोल-आधारित भविष्यवाणी मॉडल संकेत दे रहे हैं कि दोनों उम्मीदवार बराबरी पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकांश हिस्सों में मतदान शुरू हो गया। जबकि लाखों अमेरिकी पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। 

पाकिस्तान ने आर्मी चीफ को लेकर किया बड़ा फैलसा, कई देशों में मचा हडकंप…

सोमवार तक 82 मिलियन से ज्यादा अमेरिकियों ने डालें वोट

जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और अन्य राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया है। ये राज्य मतदान के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहीं से विजेता का फैसला हो सकता है। जॉर्जिया में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है। सोमवार तक 82 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी वोट डाल चुके हैं। यह आंकड़ा चार साल पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए कुल वोटों के आधे से थोड़ा ज़्यादा है।

Janjgir Champa: कांग्रेस पार्षद ने लोहे की रॉड से किया हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत