India News(इंडिया न्यूज),Bhutan: भारत और भूटान की दोस्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं। जिस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, भारत अगले पांच वर्षों में भूटान को 10,000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा। दोनों पक्षों ने सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा, व्यापार और अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ प्राप्त करने के बाद यहां सभा को संबोधित किया।

ये भी पढ़े:-India News CBSE Disaffiliated Schools: CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, देखें लिस्ट

पीएम मोदी की घोषणा

इसके साथ ही पीएम मोदी नेघोषणा की है कि, वह यह सम्मान पाने वाले सरकार के पहले विदेशी प्रमुख हैं। जहां पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और भूटान के रिश्ते जितने पुराने हैं, उतने ही आधुनिक और सामयिक भी हैं। दोनों देशों के बीच बी2बी और पी2पी दोनों प्रकार के संबंध हैं। उन्होंने कहा कि ‘बी2बी’ का मतलब है भारत से भूटान और ‘पी2पी’ का मतलब लोगों का लोगों से जुड़ना है।

ये भी पढ़े:-India News CBSE Disaffiliated Schools: CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, देखें लिस्ट

हमारा पूरा समर्थन-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘हमारा पूरा समर्थन और सहयोग रहेगा।’ उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह घोषणा की। भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर यहां आए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और भूटान शुक्रवार को व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए। इसमें भूटान के किंग के दृष्टिकोण से गेलेफू विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को विकसित करना भी शामिल है। इससे क्षेत्र में आर्थिक कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े:-India News CBSE Disaffiliated Schools: CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, देखें लिस्ट