इंडिया न्यूज, वाशिंगटन :
Quad summit : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) 24 सितंबर को क्वाड देशों के प्रमुखों की मेजबानी करेंगे। यह व्यक्तिगत तौर पर पहला शिखर सम्मेलन होगा जिसकी बाइडेन मेजबानी करेंगे। वह 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 सितंंबर तक तीन दिन अमेरिका में रहेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले वर्ष 2019 में अमेरिका दौरा किया था। उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक बड़े प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित किया था। वाशिंगटन के बाद मोदी सालाना उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के न्यूयार्क भी जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन से पीएम की यह पहली निली मुलाक ात होगी। बता दें कि इस क्वाड मीटिंग को लेकर पहले ही विदेश मंत्रालय की ओर से संकेत मिले थे। बता दें कि गत मार्च में ही क्वाड नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई थी। इस दौरान इन्होंने हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की ओर से पैदा की जा रही चुनौतियों के साथ निपटने के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन और जलवायु को लेकर एकजुट हो काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी। गौरतलब है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के खिलाफ क्वाड, चार देशों भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान का एक शक्तिशाली समूह है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि इन चारों नेताओं की मुलाकात 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में होगी। इसमें भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendera Modi) जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन शामिल होंगे। अगले सप्ताह ये नेता न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भी भाग लेंगे।