इंडिया न्यूज (South Korea will not participate in the G-20 meeting): बुधवार से शुरू हो रहे जी-20 को लेकर भारत के लिए कुछ बूरी खबरे भी सामने आ रही हैं। बता दें विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले जापान के बाद दक्षिण कोरिया ने भी भारत को झटका दिया है। खबरों के अनुसार दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री घरेलू दायित्वों के कारण जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे। ऐसे में ये जी-20 और भारत की नजरिए से एक और नाकारत्मक पवाइंट हो सकता है।

योसिमासा हयाशी ने भी भारत आने से किया था मना

गौरतलब है इससे पहले जापान के विदेश मंत्री योसिमासा हयाशी भी जी-20 मीटिंग की बैठक के बजाए संसदीय कार्यों को प्राथमिकता देते हुए भारत आने से मना कर चुके हैं। जापान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में उप विदेश मंत्री केंजी यामादा हिस्सा लेंगे। वहीं, राजनयिक सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि घरेलू मामलों में व्यस्त होने के कारण उसके विदेश मंत्री भारत में होने वाली जी-20 बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

भारत के लिए बड़ी झटका

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जी-20 भारत के लिए एक अहम सम्मेलन है ऐसे में इस बड़े और सम्मेलन में जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री का भारत नहीं आना इसलिए झटका माना जा रहा है क्योंकि जापान भारत का एक घनिष्ठ मित्र है और इस साल जी-7 समूह की वार्षिक अध्यक्षता भी जापान ही कर रहा है। वहीं, दक्षिण कोरिया भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन में जापानी विदेश मंत्री की अनुपस्थिति के इसलिए मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि भारत का एक अहम दोस्त जापान पिछले शिखर सम्मेलन के बाद से ही जारी द्विपक्षीय बयानों में लगातार यह कहता आ रहा था कि जापान के नेतृत्व में जी-7 की बैठक और भारत की अध्यक्षता में जी-20 की बैठक से दोनों देशों के बीच संबंधों में और घनिष्ठता आएगी।

ये भी पढ़ें – एक बार फिर चीन ने ताइवान को डराने का किया काम, चीनी 19 लड़ाकू विमान वायु रक्षा क्षेत्र में घुसे