India News (इंडिया न्यूज़), Fire at Russian Gas Station, नई दिल्ली: रूस में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक गैस स्टेशन में भीषण आग लगने से जोरदार धमाका हो गया है। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 60 से ज्यादा लोग इसमें घायल हो गए हैं। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।रूस के दागेस्तानी शहर में ये घटना हुई है।

आग में झुलसकर 12 लोगों की मौत

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में ये भीषण आग लगी थी। जिसके बाद ये आग देखते ही देखते आस-पास के गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिस कारण गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में आ गया। इस भीषण आग की लपेट में एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया है। 12 लोगों की इस आग में झुलसकर मौत हो गई है। जिसमें 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

आग बुझाने में लगे साढ़े तीन घंटे

एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस भीषण हादसे को लेकर बताया कि वहां युद्ध जैसे हालात थे। वहीं, दागेस्तानी के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने घटना की जानकरी देते हुए बताया कि ये हादसा आज मंगलवार सुबह का है। घायल हुए लोगों में 13 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी दे दें कि ये आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि आग पर काबू पाने में फायरकर्मियों को साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया। 600 स्कवायर मीटर के इलाके को इस भीषण आग ने अपनी चपेट में लिया।

Also Read: