India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Hindu Temple: पाकिस्तान में लगातार एक के बाद एक हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें पाकिस्तान का पूरा प्रशासन शामिल रहा है। थारपारकर जिले के अधिकारियों ने मीठी शहर में हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ने के लिए एक अदालती आदेश का हवाला दिया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान स्थित पौराणिक धर्मस्थल शारदा पीठ की जमीन पर वहां कॉफी हाउस बनाकर जबरन कब्जा कर लिया है। पहले कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ ने हिंगलाज माता मंदिर को भी नुकसान पहुँचाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

बता दें इस मंदिर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुरक्षा के आदेश के बावजूद तोड़ा गया। मंदिर के करीब एक कॉफी हाऊस बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन भी इसी साल होगा है। पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां रहने वाले हिंदुओं को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

सामने आया वीडियो

वहीं के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस बात की ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि अतिक्रमण का हवाला देकर थारपारकर के मिठी में ‘हिंगलाग माता मंदिर’ को ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर लिखा, – पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा हिंदू धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई जारी है…

ये भी पढ़ें – Nepal Monarchy: हिंदू राष्ट्र और राजशाही की बहाली के लिए नेपाल में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी