(दिल्ली) : पाकिस्तान में आर्थिक हालात श्रीलंका से भी बदतर हो गए हैं। पहले से दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान अब ग्रिड फेल होने की वजह से बिजली कटौती से जूझ रहा है। हालात ऐसे बन गए है पाकिस्तान के कई इलाके में लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि ग्रिड फेल होने की वजह से ऐसे हालात बने हैं, जिसे ठीक करने की कोशिशें की जा रही हैं।

बता दें , बिजली संकट पर पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि नेशनल ग्रिड प्रभावित होने की वजह से कई राज्यों में बिजली गुल हुई है। वहीँ जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा मंत्रालय की घोषणा से पहले अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली गुल होने की बात कही थी।

कई इलाके में बिजली ठप

क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) के मुताबिक, गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गईं हैं। क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिले बिजली की कटौती से जूझ रहे हैं। लाहौर और कराची के कई इलाकों में भी बिजली संकट है। पाकिस्तान के अधिकतर इलाके अंधेरे में है। इस्लामाबाद में 117 ग्रिड स्टेशन बिना बिजली के हैं। पेशावर में भी घना अंधेरा छाया हुआ है।

पाकिस्तान में ब्लैकआउट

बता दें, बिजली संकट से पाकिस्तान पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। सिंध प्रांत में इलेक्ट्रिसिटी प्लांट में आई तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान में कंप्लीट ब्लैकआउट होने की खबर है। बतया जा रहा इलेक्ट्रिसिटी की फ्रीक्वेंसी कुछ ही सेकेंड्स के भीतर 50 से लेकर 0 तक पहुंच गई थी, जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।