Sudan Violence News: अफ्रीका महाद्वीप के देश सूडान में गृहयुद्ध के हालत बन चुके हैं। यहां की राजधानी खार्तूम में आज शनिवार, 15 अप्रैल को फायरिंग और विस्फोट हुए हैं। पैरामिलिट्री ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ और सूडानी आर्मी के बीच खूनी झड़प हो रही है। जिसके चलते देशभर में कोहराम मचा हुआ है। इस हिंसक कार्रवाई में कई लोगों की मौत होने की भी आशंका जताई जा रही है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंद हुईं उड़ानें

सूडान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें बंद कर दी गई हैं। जिसके चलते वहां रह रहे विदेशी नागरिकों का वहां से निकल पाना बेहद मुश्किल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई फ्लाइट्स में आग लग गई है। खार्तूम में सेना मुख्यालय तथा केंद्रीय रक्षा मंत्रालय पर भी हमले की खबर सामने आ रही है। इस हमले की गूंज कई इमारतों से सुनाई दे रही है। शहर में बढ़ते तनाव के बीच कई जगहों पर सैनिकों को तैनात किया गया है। इसी बीच भारत सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है।

भारतीय एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी

सूडान में गृहयुद्ध के हालत होने के चलते सूडान स्थित इंडियन एंबेसी ने वहां रह रहे सभी भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एंबेसी की तरफ से ट्विटर कर कहा गया, “सभी भारतीयों के लिए अलर्ट… सूडान में गोलीबारी और झड़पों को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें, घर के अंदर रहें और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलना बंद करें। कृपया भी शांत रहें और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा करें।”

सूडान में रह रहे भारतीय मांग रहे मदद

बता दें कि सूडान में रह रहे भारतीय सुरेंद्र यादव नाम के एक शख्स ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उसने ट्वीट कर लिखा, “हम 13 भारतीय हैं जो होटल कानन, 15 स्ट्रीट, खार्तूम में ठहरे हुए हैं। कृपया हमें बताएं कि हम भारत कैसे आ सकते हैं।”

RSF ने कई जगहों पर जमाया कब्जा

बता दें कि विवाद का कारण आर्मी में रैपिड सपोर्ट फोर्स को शामिल किए जाने की मांग बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, सूडान की सेना यह चाहती है कि सेना में अर्धसैनिक बल के अंतर्गत आने वाली रैपिड सपोर्ट फोर्स यानी कि RSF को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। वहीं, RSF खुद को सेना का दर्जा दे रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी कि रैपिड सपोर्ट फोर्स ने दक्षिण खार्तूम में मौजूद सैन्य ठिकानों पर हमला करते हुए ये दावा किया है कि अब वहां पर उनका नियं​त्रण है। RSF की तरफ से फेसुबक पर कहा गया कि राजधानी खार्तूम और कुछ अन्य शहरों में प्रमुख सरकारी स्थलों को उसने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है।

Also Read: हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ इन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा, गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक