इंडिया न्यूज, अमेरिका:
अंतरिक्ष की दुनिया में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) धरती की कक्षा में पहला निजी अंतरिक्ष केंद्र बनाने जा रही है। जानाकारी देते हुए जेफ बेजोस ने बताया कि अंतरिक्ष केंद्र निर्माण को लेकर अन्य दूसरी कंपनियों सिएरा स्पेस व बोइंग को शमिल किया है। बेजोस ने अपने पहले निजी अंतरिक्ष केंद्र को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र का विकल्प बताया है। अमेजन ने अंतरिक्ष केंद्र की घोषणा ऐसे समय में की है जब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने लिए दूसरा विकल्प ढूंढ रही है।
बता दें कि नासा के इस केंद्र का निर्माण 20 साल पहले 100 अरब डॉलर से किया गया था। आर्बिटल रीफ परियोजना में बेजोस बड़ा निवेश करने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) पर हर साल एक अरब डालर के खर्च और अंतरिक्ष में लोगों के रहने और काम करने जैसी सुविधाएं पैदा करने के लक्ष्य का एलान किया है। वर्ष 2000 में स्थापित इस कंपनी ने अंतरिक्ष में पर्यटन कराने की योजना लांच की है।
इस बात पर संदेह बरकरार है कि 2030 तक पृथ्वी के नीचे कोई और केंद्र भी बन सकता है कि नहीं। बता दें कि नासा के आइएसएस की आर्थिक सहायता अवधि वर्ष 2030 में समाप्त हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि प्रतिष्ठित अमेरिकी एजेंसी नासा अंतरिक्ष केंद्र परियोजना के लिए संसद से कितना धन ले सकती है। बता दें कि एजेंसी ने निजी अंतरिक्ष कंपनियों को सेटअप लगाने के लिए 40 करोड़ डालर तक के आवंटन की योजना बनाई है।
ऐसे में अब बेजोस की ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) का मुकाबला अब सीधे चीन के तियानगोंग से होगा जो कि अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि ब्लू ओरिजिन व उसके साझेदारों का आर्बिटल रीफ नामक यह प्रस्ताव केवल डिजिटल एनिमेशन व ड्राइंग्स तक सीमित है। इस पर अधिकारियों का मानना है कि उसे मौजूदा दशक के अंत तक पूरा किया जा सकता है।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…