इंडिया न्यूज, New Delhi News। Bomb Blast In Kabul School: अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से बम धमाकों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जानकारी मिली है कि राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 100 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना ने मानवीय संवेदनाओं को हिलाकर रख दिया है। स्कूल के आसपास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं हाथ पड़ें थे तो कहीं पैर।

मारे गए छात्रों की संख्या हो सकती है अधिक

बताया जा रहा है कि यह विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ। एक स्थानीय पत्रकार, बिलाल सरवरी ने इस हमले पर ट्वीट किया, हमने अब तक अपने छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। कक्षा खचाखच भरी थी। वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे।

बता दें कि इस घटना में ज्यादातर छात्र हैं, जिनमें ज्यादातर हजारा और शिया थे, जो मारे गए। हजारा अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है।

सड़क पर पड़े थे हाथ-पैर

बताया जा रहा है कि काज उच्च शिक्षा केंद्र के एक शिक्षक ने बच्चों के अंगों को उठाया। कहीं हाथ पड़े थे तो कहीं पैर। ट्विटर पर विस्फोट से पहले का एक वीडियो भी साझा किया गया था जहां आतंकियों ने बम धमाका किया है।

ये भी पढ़ें : नए संसद भवन पर शेर की मूर्ति कानूनन सही : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ें : टीवी शो में मुसलमानों की सिर्फ एक प्रतिशत भूमिका से मलाला नाखुश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube