इंडिया न्यूज, काबुल:
(Bomb Blast in Kabul) अफगानिस्तान में जब से तालिबानी हकूमत आइ है तभी से वहां अशांति है। रविवार को काबुल की ईदगाह मस्जिद के नजदीक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही है। तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि ये धमाका मस्जिद के गेट पर हुआ है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये हमला आईएसआईएस-के यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने किया है।

तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हमले में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं। तालिबान सरकार में सूचना और संस्कृति मंत्रालय में उप मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट करते हुए कहा कि बम धमाका काबुल की ईदगाह मस्जिद के एंट्रेंस गेट पर हुआ है। हालांकि हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इस बारे में तालिबान की सरकार ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। उसने कहा कि बम धमाका रविवार की दोपहर भीड़ वाले स्थान पर हुआ है।

बता दें कि मस्जिद के पास ही मुजाहिद की मां के निधन पर दुआ की जानी थी। आतंकियों ने इस प्रार्थना सभा को ही निशाना बनाया है। कुछ दिनों पहले ही मुजाहिद की मां का निधन हुआ है। इस हमले को अंजाम देने का शक इस्लामिक स्टेट (खुरासान) पर जताई जा रही है।

Connect Us : Twitter Facebook