Bomb Cyclone in US: अमेरिका में आर्कटिक बॉम्ब तूफान ने तबाही मचाई हुई है। इस तूफान की वजह से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है। इसमें अधिकतर मौतें न्यूयॉर्क और बफेलो में हुई हैं। इसके साथ ही कनाडा में 4 मौतें हुई हैं। अमेरिका के मोंटाना राज्य में -45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज हुआ है। भीषण ठंड के कारण यहां पर हवाई यात्राएं भी ठप्प हैं। सभी अपने-अपने घरों में कैद हो चुके हैं।

अमेरिका की 60% आबादी को चेतावनी जारी

बता दें कि लगातार बॉम्ब साइक्लोन तूफान का दायरा बढ़ता जा रहा है। जो कि ग्रेट लेक्स से मैक्सिको की सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक कनाडा के पास फैला हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग के मुताबिक लगभग 60 फीसदी आबादी को भीषण ठंड के कारण चेतावनी जारी की गई है। FlightAware के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब दो बजे तक अमेरिका में लगभग 1,707 घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

बफेलो की मूल निवासी न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने इस भीषण सर्दी को लेकर कहा कि इतिहास में ये बफेलो के सबसे विनाशकारी तूफान के तौर पर जाना जाएगा। इस भयंकर तूफान से कोलोराडो, विस्कॉन्सिन, वर्मोंट, कंसास, ओहियो और मिसौरी से भी मौतों की खबर सामने आई है।

लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर

जानकारी दे दें कि अमेरिका के लाखों घरों में इस बर्फीले तूफान की वजह से बिजली की सप्लाई बंद हो चुकी है। लोग अपने घरों में बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। अमेरिका में करीब 2 लाख लोगों को रविवार दोपहर तक बिना बिजली के गुजरना पड़ा था। इसके साथ ही कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के पश्चिमी प्रांत मेरिट शहर के पास एक बस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है।

Also Read: लगातार बिगड़ रही फुटबॉलर पेले की हालत, बेटे ने शेयर किया भावुक पोस्ट