India News (इंडिया न्यूज), Delhi Chicago Flight Gets Bomb Threat: आजकल विमान को बम से उड़ाने की काफी धमकी मिल रही है। इससे पहले दिल्ली की एक फ्लाइट के टॉयलेट में बम होने की एक सूचना मिली थी। लेकिन इसके बावजूद भी फ्लाइट तीन घंटे तक आसमान में उड़ती रही। हालांकि इस मामले में कुछ नहीं हुआ था। अब मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को बम की धमकी के बाद दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया। एक एयरलाइन अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। हम आपको बताते चले की ये विमान संयुक्त राज्य अमेरिका जा रहा था। अधिकारियों को संभावित खतरे के बारे में सतर्क किए जाने के बाद उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया है। अब इस मामले में एयर इंडिया का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि, “15 अक्टूबर को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान AI127 को ऑनलाइन पोस्ट किए गए सुरक्षा खतरे का विषय माना गया था और एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया है।”
Pakistan पहुंचते ही PM Modi के दूत ने दिखाया स्वैग, घूरते रह गए पाकिस्तानी, सामने आया भौकाली वीडियो
इंडिगो के दो विमानों को भी मिल चुकी है बम की धमकी
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। इसमें कहा गया है, “एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती।” यह घटनाक्रम मुंबई से रवाना होने वाले इंडिगो के दो विमानों को बम की धमकी मिलने के एक दिन बाद हुआ है। मस्कट जाने वाले विमान 6E 1275 और जेद्दा जाने वाले विमान 6E 56 को सोमवार को बम की धमकी मिली थी।
छुपकर हिंदुओं को ऐसे टॉर्चर कर रहा था कनाडा, गलती से खुले ये 6 राज? सुनकर खौल जाएगा भारतीयों का खून