होम / मां-बाप ने बच्चे का नाम ऐसा रख दिया कि कोर्ट तक पहुंच गया मामला, आखिर क्या है वो नाम?

मां-बाप ने बच्चे का नाम ऐसा रख दिया कि कोर्ट तक पहुंच गया मामला, आखिर क्या है वो नाम?

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 16, 2024, 2:28 am IST
मां-बाप ने बच्चे का नाम ऐसा रख दिया कि कोर्ट तक पहुंच गया मामला, आखिर क्या है वो नाम?

 Brazilian court

India News (इंडिया न्यूज), Brazilian court: ब्राजील की अदालत में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। एक अश्वेत दंपत्ति अपने बच्चे का नाम मिस्र (नूबिया) के 25वें महान अश्वेत राजा के नाम पर “पाई” रखना चाहता था। हालांकि, अदालत ने यह कहते हुए नाम रखने से इनकार कर दिया कि इस नाम का उच्चारण पुर्तगाली शब्द “प्लेया” से मिलता-जुलता है, जिसका अर्थ बैले डांस-स्टेप्स होता है। अदालत ने यह भी कहा कि इसके कारण बच्चे को जीवन भर मजाक का विषय बनना पड़ेगा।

Redmi, Realme, Vivo के उड़ा दिए सबके होश, इतने सस्ते में लॉन्च कर दिया धांसू फीचर वाला 5G फोन

अश्वेत राजा के नाम पर रखना चाहते थे बच्चे का नाम

बताया जा रहा है कि ब्राजील के मिनास गेरैस निवासी कैटरीना और डेनिलो प्रिमोला अपने बच्चे का नाम मिस्र के 25वें अश्वेत राजा के नाम पर रखना चाहते थे। प्रिमोला ने बताया कि हमें यह विचार 2023 रियो डी जेनेरियो कार्निवल के एक थीम सॉन्ग के दौरान आया। हमने पिये की कहानी पढ़ी। वह एक न्युबियन योद्धा था। उसने मिस्र पर विजय प्राप्त की और पहले अश्वेत फिरौन का दर्जा प्राप्त किया। हमने अपने बेटे का नाम उसके नाम पर रखने के बारे में सोचा। हालांकि, जज ने नाम की स्पेलिंग और उच्चारण को देखने के बाद नाम रखने के फैसले को रोक दिया।

प्रिमोला ने क्या कहा?

मामले को लेकर प्रिमोला ने आगे कहा कि, पिये अश्वेत लोगों के इतिहास में सबसे मजबूत योद्धा थे। हम अपने बेटे को यह नाम देकर एक उदाहरण स्थापित करना चाहते थे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। कोर्ट का कहना है कि नाम के उच्चारण के कारण बच्चे को जीवन भर उपहास का सामना करना पड़ सकता है। प्रिमोला ने कहा, ‘इससे ​​बदमाशी नहीं रोकी जा सकती, लेकिन समाज की अज्ञानता को दूर करके इसे रोका जा सकता है।’

घर में इस खास दिन लगना चाहिए तुलसी का पौधा, सुख-समृद्धि नहीं जाएगी दूर, इस महीने का है विशेष महत्व

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT