India News (इंडिया न्यूज), Brian Niccol: आपने बड़ी कंपनियों के सीईओ को करोड़ों में सैलरी मिलते हुए सुना होगा। लेकिन दुनिया के मशहूर कॉफी आउटलेट ब्रांड स्टारबक्स ने एक कदम आगे बढ़कर अपने नए सीईओ को कई तरह की सुविधाएं और लाभ दिए हैं। दरअसल, कंपनी के नए सीईओ ब्रायन निकोल के ऑफर लेटर का हवाला देते हुए खबर है कि कंपनी उन्हें सिएटल स्थित अपने हेड ऑफिस से कैलिफोर्निया स्थित उनके घर तक लाने के लिए प्राइवेट जेट भेजेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कंपनी की साल 2023 की हाइब्रिड पॉलिसी के तहत किया गया है, हफ्ते में तीन दिन कंपनी अपने सीईओ को लेने के लिए जेट भेजेगी। बता दें कि कंपनी के हेड ऑफिस से सीईओ के घर की दूरी करीब 1600 किलोमीटर है। निकोल अगले महीने से स्टारबक्स से जुड़ने जा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब निकोल अपनी कंपनी या काम को लेकर चर्चा में आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय निकोल की सालाना सैलरी करीब 14 करोड़ रुपये है। इसके अलावा निकोल हर साल 60 करोड़ रुपये का कैश बोनस पाने की हकदार हैं, यह बोनस उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सबके अलावा वह कंपनी की 1 अरब 92 करोड़ रुपये तक की सालाना इक्विटी हासिल कर सकती हैं। आपको बता दें कि 2018 में जब निकोल चिपोटल की सीईओ थीं, तब कंपनी का हेड ऑफिस कोलोराडो में था, लेकिन निकोल की मांग पर कंपनी ने उनके जॉइन करने के 3 महीने बाद ही अपना हेडक्वार्टर उनके घर के पास कैलिफोर्निया में शिफ्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, निकोल फिलहाल चिपोटल की सीईओ हैं, बताया जा रहा है कि वह 9 सितंबर को स्टारबक्स में सीईओ का पद संभालेंगी। तब तक सीएफओ रेचल रग्गेरी कंपनी की अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करती रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के सीईओ थे। उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी की चीनी और अमेरिकी बाजारों में बिक्री में काफी गिरावट आई थी। जिसके बाद निकोल को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…