India News,(इंडिया न्यूज),Brics summit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15वें ब्रिक्स शिखर (BRICS summit) सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगें। जानकारी के लिए बता दें कि, ब्रिक्स समिट 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रिका के जोहान्सबर्ग में आयोजत होने वाला है। बता दें कि, 2019 के बाद पहली बार ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते है पीएम मोदी

15वां ब्रिक्स सम्मेलन इस बार दक्षिण अफ्रिका में आयेजित किया गया है। जिसका विषय ‘ब्रिक्स और अफ्रीका’ रखा गया है। बताया ये जा रहा है कि, कोरोना महामारी और उसके बाद के वैश्विक प्रतिबंधों के उभरने के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं सम्मेलन के बाद अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की ओर से आमंत्रित अन्य देश शामिल होंगे। पीएम मोदी जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

जानिए ब्रिक्स सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य (BRICS summit)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस बार ब्रिक्स सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक समन्वय के क्षेत्रों पर केंद्रित होग। इसमें सदस्य देश व्यापार के अवसर, आर्थिक आपूर्ति और सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करेंगे। वहीं ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में दक्षिण अफ्रीका पारस्परिक रूप से त्वरित विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जिसमें वैश्विक संस्थानों में सुधार और शांति प्रक्रियाओं में महिलाओं की सार्थक भागीदारी को मजबूत करना भी शामिल है। मिली रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, अल्जीरिया, मिस्र और इथियोपिया सहित 40 से अधिक देशों ने ब्रिक्स समूह में शामिल होने में रुचि दिखाई है। शिखर सम्मेलन के एजेंडे में ब्लॉक के विस्तार पर चर्चा होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़े