India News (इंडिया न्यूज़ ),Britain: ब्रिटेन सरकार ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए सोमवार को घोषणा की है कि, अगले साल की शुरुआत से नियोक्ताओं और मकान मालिकों पर तीन गुना कर दिया जाएगा अगर वो अवैध प्रवासियों को काम पर रखने की अनुमति देते हैं या किराए पर अपने घर को देते हैं।
गृह कार्यालय ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि, 2024 की शुरुआत से उन नियोक्ताओं पर 45 हजार पाउंड तक का जुर्माना लगाया जाएगा, जो पहली बार अवैध कर्मचारी रखेंगे। यानि प्रति अवैध कर्मचारी 45 हजार पाउंड का जुर्माना लगेगा।
15 हजार पाउंड की हुई बढ़ोतरी
जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक ये जुर्माना 30 हजार पाउंड का लगता था, जो कि, 2024 की शुरुआत में 15 हजार पाउंड बढ़ कर 45 हजार पाउंड कर दी गई है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, इस आदेश का बार-बार उल्लंघन करने पर 60 हजार पाउंड तक का जुर्माना लगाया जाएगा और वैसे मकान मालिकों के लिए 1000 पाउंड के जुर्माने की घोषणा की गई है जो अवैध प्रवासियों को अपने घर में रखेंगे। पहले यह जुर्माना 80 पाउंड प्रति व्यक्ति था। इसी तरह, बार-बार उल्लंघन करने वाले मकान मालिकों पर 10 हजार पाउंड कर दिया गया है। यह जुर्माना पहले 500 पाउंड था।
मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कही ये बातें
आदेश आने के बाद इसके बारे में ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक का कहना है कि, अवैध प्रवासियों के लिए ब्रिटेन में काम करना खतरनाक है और अनावश्यक छोटी नावों को रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा, ऐसे मकान मालिक और नियोक्ता बेईमान हैं, जो अवैध रूप से काम करने वालों को अनुमति देते हैं, वे मानव तस्करों के व्यापार मॉडल को जारी रखने में सक्षम बनाते हैं। उचित जांच न करने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा और उल्लंघन करने वालों को अब कड़े दंड का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़े
- ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट, WHO ने सतर्क रहने को कहा
- एलविश यादव के समर्थन में पोस्टर लगाकर दर्जनों गाड़ियों से युवकों ने एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी कर बनाया रील, वीडियो वायरल