India News (इंडिया न्यूज़),Britain: ब्रिटेन में भारतीय छात्रों की मौतो की सख्यां बढ़ती जा रही है। एक बार फिर तमिलनाडु के छात्र की मौत की खबर यूके से सामने आई है। ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा तमिलनाडु का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में बर्मिंघम शहर की एक नहर में मिला। छात्र का नाम जीवंत शिवकुमार था जो तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर का रहने वाला था। वह पिछले सितंबर में पढ़ाई के लिए बर्मिंघम शहर आया था। अब जीवंत के शव को भारत लाने की कोशिशें की जा रही हैं।

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर का रहने वाला था छात्र
  • शव को की जा रही हैं भारत लाने की कोशिशें
  • पिछले सितंबर में पढ़ाई के लिए बर्मिंघम शहर आया था छात्र

नहर में गंभीर अवस्था में मिला छात्र

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि बर्मिंघम में एस्टन यूनिवर्सिटी का एक छात्र सुबह साढ़े चार बजे नहर में गंभीर अवस्था में मिला। हालांकि वेस्ट मिडलैंड्स एम्बुलेंस सेवा को मौके पर बुला लिया गया था लेकिन दुख की बात यह है कि चिकित्सा कर्मियों ने छात्र को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई।

स्ट्रैटेजिक और इंटरनेशनल बिजनेस की कर रहा था छात्र

इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईएनएसए) और एस्टन यूनिवर्सिटी शिवकुमार के शव को कोयंबटूर में उनके परिवार तक पहुंचाने में सहयोग कर रहा है। शिवकुमार ने बर्मिंघम के एस्टन यूनिवर्सिटी में स्ट्रैटेजिक और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था।

यह भी पढ़ें-