Britain PM Apologizes In Parliament
इंडिया न्यूज, लंदन:
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 11 दिनों के ईस्टर ब्रेक के बाद हाउस आफ कॉमन्स में संबोधन के दौरान एक मामले में माफी मांगी है। यह मामला 2020 में कोविड 19 के दौरान लगे लाकडाउन में पार्टी करने से जुड़ा है। इसी मामले में जॉनसन ने कहा कि उन्हें अपनी गलती के लिए खेद है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर नियम नहीं तोड़े या संसद को गुमराह नहीं किया है। जॉनसन ने हाउस आफ कॉमन्स में सांसदों से कहा कि जन्मदिन की पार्टी दरअसल एक छोटी सी सभा थी जिसमें केक वगैरह था। इस दौरान बोरिस जॉनसन ने विपक्ष द्वारा महामारी के दौरान देश पर लगाए गए प्रतिबंधों के नियम तोड़ने के लिए विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया।
50 पाउंड का लगा था जुर्माना (Britain PM Apologizes In Parliament)
दरअसल, ब्रिटिश पुलिस अभी भी लॉकडाउन के दौरान सरकारी भवनों में हुई पार्टियों की जांच कर रही है। इन्हीं में से एक पार्टी में बोरिस जानसन के भी शामिल होने का आरोप है। बोरिस जॉनसन पर जून 2020 में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी बर्थडे पार्टी में भाग लेने के लिए 50 पाउंड का जुर्माना लगाया गया था। इसी के साथ बोरिस जॉनसन, पहले ऐसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पीएम पद पर रहते हुए किसी कानून का उल्लंघन किया है।
जानसन पर लगा है संसद को गुमराह करने का आरोप
बता दें कि विपक्षी लेबर पार्टी ‘पाटीर्गेट’ घोटाले को लेकर जॉनसन का विरोध कर रही है। हाउस आॅफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे हॉयल ने कहा कि वह लेबर पार्टी को बहस करने की इजाजत देंगे। इसके अलावा संसद को गुमराह करने के लिए बोरिस जॉनसन की भी जांच के लिए बहस की जाएगी। ब्रिटेन के पीएम पर लगे आरोपों पर हाउस आफ कॉमन्स में वीरवार को वोटिंग होनी है। सदन में विपक्ष लगातार जॉनसन से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
दोबारा जुर्माना लगा तो बढ़ सकती है अविश्वास मत की मांग
बताया जा रहा है कि जॉनसन को अभी और भी जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। लंदन की पुलिस जॉनसन के कर्मचारियों द्वारा आयोजित ‘अपनी खुद की शराब लाओ’ कार्यालय पार्टियों और ‘वाइन टाइम फ्राइडे’ सहित एक दर्जन घटनाओं की जांच कर रहा है।
अब तक कम से कम 50 टिकट दिए जा चुके हैं, जिनमें जॉनसन, उनकी पत्नी कैरी और ट्रेजरी प्रमुख ऋषि सनक शामिल हैं। यदि जॉनसन पर फिर से जुर्माना लगता है तो कंजर्वेटिवों के बीच अविश्वास मत की मांग बढ़ सकती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Read More : इतनी गिरावट के बीच आज बंद हुआ शेयर बाजार Share Market Closing Update 19 April 2022
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube