होम / Britain: भारतीय मूल की छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमी निकला खूनी

Britain: भारतीय मूल की छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमी निकला खूनी

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 2, 2023, 10:49 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Britain भारतीय मूल की छात्रा सबिता थानवानी की हत्या में ब्रिटेन की अदालत ने उसके ट्यूनिशियाई मूल के प्रेमी को दोषी करार दिया है। कोर्ट सितंबर में सजा सुनाएगी। बता दें कि बीते साल उत्तरी लंदन के क्लार्केनवेल इलाके में माहेर मारौफ (23 वर्षीय) ने अपनी प्रेमिका सबिता थानवानी की गला काटकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को लंदन के बैले कोर्ट में सुनवाई के दौरान माहेर मारौफ को हत्या का दोषी करार दिया गया।

सबिता और माहेर के बीच थे प्रेम संबंध 

सबिता का शव, यूनिवर्सिटी द्वारा मुहैया कराए गए आवासीय परिसर के कमरे से बरामद हुआ था। सबिता की गला काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी। पड़ोस के लोगों ने शोर-शराबा सुनकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस जांच में पता चला कि सबिता और माहेर के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस ने भी हत्यारे को देखा लेकिन वह मौके से फरार होने में सफल रहा था। बाद में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर माहेर को पकड़ा।

आरोपी ने अपना गुनाह किया कबूल

माहेर को गिरफ्तार किया गया तब उसपर एक इमरजेंसी वर्कर को पीटने का भी आरोप है। फिलहाल माहेर को ब्रोडमूर स्थित एक मनोरोग अस्पताल उच्च सुरक्षा में रखा गया है। कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी हुई। आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अरबी भाषा के जानकार की मदद से सुनवाई हुई। अब सितंबर में कोर्ट दोषी को सजा सुनाएगी।

यह भी पढ़ें-Britain: ब्रिटेन में बढ़ रहे नस्लवाद को लेकर पीएम सुनक ने कही यह बात

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.