British Diplomat
इंडिया न्यूज, दुबई:

ब्रिटेन के राजनयिक ने सऊदी अरब में इस्लाम धर्म अपना लिया है। इसके बाद उन्होंने अपना सैफ अशर रखा है। सैफ अशर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है। सैफ ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर डाली है जिसमें वह मदीना की मस्जिद अल नबावी में खड़े दिखाई दे रहे हैं और लिखा है कि मैं अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर बेहद खुश हूं और मैं यहां आकर अपना पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज अदा कर बेहद खुश महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले तक हर साल यहां 1 लाख से अधिक लोग आते थे। वे मदीना में ब्रिटिश मुसलमानों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह संख्या बढ़ेगी।

बता दें कि सैफ से पहले 2016 में ब्रिटिश राजदूत साइमल कोलिस ने भी इस्लाम धर्म अपनाया था और उन्होंने हज की यात्रा की थी। कोलिस ने कहा था कि वे 30 सालों तक मुस्लिम समाज में रहे हैं और 3 दशक इस समाज में रहने के बाद ही उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया था। कोलिस की अपनी सीरियाई पत्नी हुदा अल-मुजरकेच के साथ मक्का मदीना में खड़े होने की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे पारपंरिक कपड़ों में थे।

Read More : Meeting Under Chairmanship of PM Modi क्रिप्टोकरेंसी और इससे जुड़े मसलों पर चर्चा की

Connect With Us : Twitter Facebook