India News (इंडिया न्यूज), Bunker Buster Bomb: इजरायल ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को हवाई हमले में मार गिराया है। इजरायल ने शुक्रवार शाम लेबनान के बेरूत में एक के बाद एक कई इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें नसरल्लाह मारा गया। दरअसल, इन्हीं इमारतों में से एक में बने बंकर में हिजबुल्लाह का मुख्यालय था। साथ ही नसरल्लाह वहीं से इजरायल पर हमले की योजना बना रहा था। नसरल्लाह की मौत के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है कि इजराइल ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए किस बम का इस्तेमाल किया।
इजरायल ने किस बम का किया इस्तेमाल
हसन नसरल्लाह को मारने के लिए इजराइल ने जिस शक्तिशाली मिसाइल का इस्तेमाल किया है। उसे बंकर बस्टर जीबीयू-72 बम कहा जाता है। इस विनाशकारी बम की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह बड़े से बड़े और सुरक्षित बंकर को भी पल भर में तबाह करने की क्षमता रखता है। इस बम को अमेरिका ने इजरायल ने दिया है। माना जा रहा है कि इजरायल ने अपने शक्तिशाली बम का पहली बार किसी ऑपरेशन में इस्तेमाल किया है। इस बम को 2021 में बनाया और तैयार किया गया था।
क्या है GBU-72 बंकर बस्टर बम की विशेषताएं?
- GBU-72 बंकर बस्टर बम को वर्ष 2021 में बनाया और तैयार किया गया था।
- इसे बेहद उन्नत बंकर बस्टर बम कहा जाता है।
- सबसे खास बात यह है कि GBU-72 में 2200 किलोग्राम विस्फोटक भरा होता है।
- यह बम बंकर समेत पूरी इमारत को तबाह करने की ताकत रखता है।
GBU-72 बंकर बस्टर कैसे काम करता है?
- लॉन्च होने के बाद जमीन में गहराई तक बंकर बस्टर बम घुस जाता है।
- यह बम तुरंत नहीं फटता बल्कि करीब 100 फीट नीचे जाने के बाद फटता है।
- सबसे पहले GBU-72 का प्राइमरी वारहेड कंक्रीट पर फटता है।
- फिर धमाके के बाद सेकेंडरी और मेन वारहेड ट्रिगर होते हैं।
- इसका मेन वारहेड 6 फीट मोटे कंक्रीट को भी भेदने की क्षमता रखता है
कैसे अंजाम दिया पूरा ऑपरेशन?
बता दें कि, सबसे पहले इजरायली जासूसों को बेरूत में नसरल्लाह की लोकेशन मिली। उन्होंने यह जानकारी खुफिया एजेंसी के मुख्यालय को भेजी। इसके बाद बिना किसी देरी के बेरूत पर हवाई हमला करने का फैसला किया गया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हवाई हमले के लिए अमेरिका गए प्रधानमंत्री नेतन्याहू से सहमति ली। पीएम के हमले का संकेत देते ही हवाई हमला कर दिया गया। कहा जा रहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएन में भाषण देने के बाद अपने होटल के कमरे से हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करने की इजाजत दी थी। इस हमले के बाद इजरायली पीएम के कार्यालय ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश देते नजर आए।
राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सीएम नीतीश दिल्ली के लिए उड़े, खराब मौसम के बाद बिहार का सियासी तापमान चढ़ा