India News (इंडिया न्यूज), Imran Khan Wife Released From Prison: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी 265 दिनों के बाद जेल से रिहा हो गई हैं। उन्हें बुधवार (23 अक्टूबर, 2024) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशाखाना मामले में जमानत दे दी है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि भविष्य में इस मामले में किसी अतिरिक्त जांच की जरूरत नहीं है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बुशरा बीबी को इस साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। जब एक कोर्ट ने उन्हें तोशाखाना मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई थी। बुधवार को जज मियांगुल हसन औरंगजेब ने पूर्व प्रथम महिला की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए 10 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी। 

जमानत मिलने के बाद हुई रिहाई

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की जमानत मिलने के 24 घंटे बाद रिहाई हो गयी है। रिहाई का आदेश लेकर उनके वकीलों की टीम गुरुवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल के गेट नंबर 5 पर पहुंची और प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुशरा बीबी को रिहा कर दिया गया। पीटीआई के वकीलों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार को किसी अधिकारी के मौजूद न होने की वजह से वे सुरक्षा बॉन्ड नहीं भर सके, जिसकी वजह से बुशरा बीबी को रिहा करने में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। 

4 बच्चों और 2 बीवियों के बाद मशहूर यूट्यूबर Armaan Malik ने की तीसरी शादी? इन तस्वीरों से सामने आ गया चौंकाने वाला सच

इस वजह से आदेश मिलने में हुई देरी

जानकारी के अनुसार बुधवार को वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश शाहरुख अर्जुमंद और विशेष न्यायाधीश हुमायूं दिलावर की अनुपस्थिति के कारण इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत से रिहाई आदेश जारी होने में 24 घंटे लग गए। गुरुवार को रिहाई आदेश मिलते ही वकीलों की एक टीम अदियाला जेल पहुंची और 265 दिनों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की रिहाई हो सकी। इमरान खान भी पिछले एक साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान सरकार ने उन पर तोशाखाना घोटाले समेत कई आरोप लगाए हैं।

बांग्लादेश से भागने के बाद कहां रहती हैं Sheikh Hasina? सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

क्या है तोशाखाना मामला?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, तोशाखाना एक ऐसा विभाग है, जहां प्रधानमंत्री या पाकिस्तान सरकार को मिले उपहार रखे जाते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 2018 से 2022 तक सस्ते दामों पर करीब 14 करोड़ रुपये के उपहार खरीदकर अपने पास रखने का आरोप है। इसमें महंगी घड़ियां, अंगूठियां और कीमती पेन जैसे कई कीमती उपहार शामिल थे।

दिवाली पर इस मूलांक वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, पैसा… प्रमोशन… प्यार… सभी में मिलेगी खुशखबरी