India News(इंडिया न्यूज),Canada: कनाडा के एडमोंटन में बीते गुरुवार को दिनदहाड़े भारतीय मूल के सिख बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस घटना में 41 वर्षीय हरप्रीत सिंह उप्पल और उसके 11 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद अब ये मामला तुल पकड़े हुए है। क्योंकि इस मामले को लेकर कनाडा पुलिस ने संदिग्धों की वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं।

कनाडा पुलिस की रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा के पुलिस ने इस हत्या को ‘घृणित और भयानक’ बताते हुए। पुलिस ने भारतीय मूल के सिख उप्पल की पहचान नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल ‘उच्च-स्तरीय गिरोह के सदस्य’ के रूप में की है और उनका मानना है कि उनके बेटे को ‘जानबूझकर’ निशाना बनाया गया। इस हत्या को गैंगवार माना जा रहा है।

निज्जर के हत्या के बीच का मामला

जानकारी के लिए बता दें कि, लगातार विवादों में चल रहे नवीनतम हत्या खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हुई है। इस साल 19 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद कनाडा के पीएम ने उसकी हत्या का जिम्मेदार भारत को ठहराया था।

ये भी पढ़े