Canada: कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव, भारत के राजनयिक को किया निष्कासित, जानिए क्या है कारण

India News (इंडिया न्यूज), Canada: भारत में कुछ दिनों पहले आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद कनाडा के रुख थोड़े बदले-बदले से लगने लगे है। ये रुख इस प्रकार बदल गए कि कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया। बता दें कि ये पूरा मामला सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच से जुड़ा है। कनाडा सरकार ने आरोप लगाया है कि भारतीय राजनयिक हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और वह भी तब जब कनाडाई एजेंसी मामले की जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है।

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाया आरोप

कनाडाई प्रधानमंत्री मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।

जानिए कौन है हरदीप सिंह निज्जर

आईए अब आपको बताते है कि आखिर कौन है हरदीप सिंह निज्जर और कैसे हुई हत्या। इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं खबर ये भी सामने आ रही थी कि, कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी। भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। इसके साथ ही आपको बता दें कि, निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था।

ये भी पढ़े

SHARE
Latest news
Related news