India News (इंडिया न्यूज), Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनके शीर्ष अधिकारियों का कनाडा में किसी भी आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध होने का कोई सबूत नहीं है। जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी शामिल है। दरअसल, यह स्पष्टीकरण एक कनाडाई समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के बाद आया है। जिसमें एक अनाम राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए दावा किया गया था कि निज्जर की हत्या की कथित साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रची गई थी। रिपोर्ट में आगे आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई थी।
कनाडाई सरकार को आया होश
बता दें कि, उसी रिपोर्ट में स्वीकार किया गया कि कनाडा सरकार के पास पीएम मोदी के खिलाफ इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है।वहीं अब कनाडाई सरकार ने इन आरोपों से खुद को अलग करते हुए कहा कि कोई पुख्ता सबूत नहीं है। कनाडा सरकार ने कहा कि 14 अक्टूबर को, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और निरंतर खतरे के कारण, RCMP और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया।
भारत ने लगाई फटकार
इस बयान में कहा गया है कि कनाडा सरकार ने पीएम मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में न तो कुछ कहा है और न ही उसे इसकी जानकारी है। इसके विपरीत कोई भी सुझाव अटकलें लगाने वाला और गलत दोनों है। दरअसल, यह स्पष्टीकरण तब आया है जब भारत ने कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट को हास्यास्पद बताते हुए इसे राजनयिक संबंधों के लिए हानिकारक बताया है। साथ ही भारत ने निज्जर की हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है और आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया है।