India News(इंडिया न्यूज),Canada-India: भारत और कनाडा के संबंध को लेकर बातें तेज हो रही है। जहां ऐसा लग रहा है कि, दोनों देशों के बीच के संबंध में कुछ कड़वाहट सी आई है। क्योंकि, कनाडा के व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने भारत में प्रस्तावित अपने व्यापार मिशन को स्थगित करने का फैसला किया है। जिसके बाद से लोगों के मन में ये सवाल खड़े हो रहे है कि,आखिर क्या बात होगी जिसके कारण कनाडा ने ये फैसला लिया होगा। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के दौरान खालिस्तान के मुद्दे पर अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के सामने कड़ी चिंता जताई थी। जिसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि इससे दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में कड़वाहट आई है।

पीएम ने भारत विरोधी गतिविधियों पर जताई थी चिंता

जानकारी के लिए बता दें कि, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ अपनी संक्षिप्त बैठक में कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा लगातार ‘भारत विरोधी गतिविधियों’ के बारे में कड़ी चिंता जताते हुए। पीएम मोदी ने कहा था कि, ऐसे खतरों से निपटने के लिए दोनों देशों का सहयोग करना जरूरी है। वहीं पीएम मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने के खिलाफ अपना एतराज जताया था। जिसके बाद रविवार को त्रूदो ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि ‘कुछ लोगों की हरकतें’ पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।

ये भी पढ़े