India News (इंडिया न्यूज),Canada:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को उनकी डिप्टी क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद एक बार फिर ट्रूडो सरकार खतरे में पड़ गई है। जस्टिन ट्रूडो पर पीएम पद से इस्तीफा देने और समय से पहले चुनाव कराने का दबाव बढ़ रहा है। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद से ट्रूडो की सत्ता डगमगा गई है। देश में उनकी नीतियों को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है, हालात ऐसे हैं कि अब सहयोगी भी उनकी नीतियों से नाराज होकर उनका साथ छोड़ रहे हैं। सोमवार को ही डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से इस्तीफा दिया था, वह ट्रूडो की नागरिकों को मुफ्त पैसे बांटने की नीति के खिलाफ थीं।
कनाडा में लोग ट्रूडो से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं वहीं कनाडा में ट्रूडो के खिलाफ नाराजगी किस हद तक है इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साफ लगाया जा सकता है। इस वीडियो में एक शख्स ट्रूडो को आईना दिखाता नजर आ रहा है। इस शख्स ने ट्रूडो से इस्तीफा देने और चुनाव कराने की मांग की है। वीडियो में ट्रूडो अपने साथियों और सुरक्षा टीम के साथ कहीं जाने के लिए कार में बैठते नजर आ रहे हैं और इस दौरान एक व्यक्ति उन्हें जमकर डांट रहा है।
इस व्यक्ति ने ट्रूडो से कहा, ‘पीएम ट्रूडो, हमने आपको सत्ता में बने रहने का अधिकार दिया, हमने आपको पीएम पद पर बने रहने का अधिकार दिया, लेकिन आपने कनाडा को विफल कर दिया, आपने हमारे देश को बर्बाद कर दिया। आपको जो करना था वो कर दिया, अब जाइए, आपके पास अपने पिता जैसी गरिमा नहीं है, उन्होंने पद छोड़ दिया था।’
व्यक्ति ने आगे कहा, ‘आपने इस देश को बर्बाद कर दिया है, आपके आस-पास के सभी लोग आपसे दूर भाग रहे हैं, क्रिस्टिया फ्रीलैंड, सीन फ्रेजर, इन सभी ने आपको छोड़ दिया। आपके जाने का समय आ गया है, अब कनाडा में चुनाव का समय आ गया है। आप इस देश के राजा नहीं हैं, आप हमारे राजा नहीं हैं, आप एक जनसेवक हैं और आप विफल हो गए हैं।’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सामने यह मुसीबत नई नहीं है। इससे पहले 4 सितंबर को न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था। क्रिस्टिया के इस्तीफे के बाद उन्होंने ट्रूडो के इस्तीफे की भी मांग की है। इसके अलावा कनाडा की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने भी ट्रूडो पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि ट्रूडो सरकार पर नियंत्रण खो चुके हैं। इसके अलावा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को धमकी दी है कि अगर उसने सीमा पर प्रवासियों और ड्रग्स की तस्करी नहीं रोकी तो अमेरिका उस पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देगा। ट्रंप लगातार इस मुद्दे पर ट्रूडो पर तंज कसते रहे हैं। वह बार-बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य और ट्रूडो को उसका गवर्नर बता रहे हैं।
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज),Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही एक नाव…