India News (इंडिया न्यूज), Canada Against Hindu: कनाडा और भारत के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच खालिस्तान आतंकियों के समर्थक अब स्थानीय स्तर पर भी हावी होते जा रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडा सरकार का खालिस्तान समर्थकों के प्रति नरम रवैया देखकर स्थानीय पुलिस ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया है। इसकी झलक इस बात से मिली कि कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू महासभा मंदिर पर खालिस्तान आतंकियों के समर्थकों द्वारा किए गए हमले के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन अब पुलिस ने दूसरे तरीके से स्थानीय हिंदुओं के साथ भेदभाव दिखाया है। 

कनाडा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

कनाडा की पुलिस ने कार्यक्रमों में सुरक्षा मुहैया कराने के बदले हिंदू संगठनों से पैसे मांगे हैं। इससे हिंदुओं में गुस्सा है। कई हिंदुओं ने कनाडा छोड़ने की धमकी भी दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक कनाडा सरकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह मुद्दा बड़ा होता दिख रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनाडा की पील पुलिस ने हिंदू संगठनों से 70 हजार डॉलर मांगे हैं। यह रकम उन्हें सुरक्षा देने के शुल्क के तौर पर मांगी गई है। खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के बीच हिंदू संगठन कनाडा पुलिस की इस अवैध मांग पर भड़के हुए हैं। कई हिंदू संगठनों ने पील पुलिस पर विवाद सुलझाने के बजाय उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

‘इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौट आएं तो भी…’, अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को लेकर भरी ऐसी हुंकार, विपक्ष की निकल गई हेकड़ी

हिंदू संगठनों ने कही ये बात

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हिंदू संगठनों से जुड़े सूत्रों ने न्यूज 18 चैनल से बातचीत में कहा, ‘क्या हम टैक्स नहीं दे रहे हैं? फिर कनाडा सरकार हमारे अधिकारों का हनन कैसे कर रही है? हमें इस भेदभाव का सामना क्यों करना पड़ रहा है?’ उन्होंने आरोप लगाया कि खालिस्तानी समूह हिंदुओं के कार्यक्रमों को रद्द करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं और जस्टिन ट्रूडो की सरकार इस दबाव में आ रही है। दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब स्थानीय पुलिस अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बदले फीस मांग रही है।’

कांग्रेसियों के प्रदर्शन से बौखलाए दरोगा, नाराजगी दूर ना करने पर कर डाला कुछ ऐसा…