India News (इंडिया न्यूज), Canada Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे से उबरने से पहले ही ट्रूडो को एक और बड़ा झटका लगा है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा 23 सांसदों ने भी प्रधानमंत्री के इस्तीफे को लेकर पत्र लिखा है।
जगमीत सिंह ने वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद जस्टिन ट्रूडो को पद छोड़ने की सलाह दी है। हालांकि, उन्होंने चुनाव की मांग नहीं की और न ही अल्पमत सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही। सिंह का कहना है कि मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को पद पर नहीं रहना चाहिए।
कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो इस्तीफे पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। सीटीवी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रूडो ने कैबिनेट को सूचित किया है कि वह इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं और संसद को संबोधित कर सकते हैं। भारत के खिलाफ बयान देने वाले जस्टिन ट्रूडो अब खुद की कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लग गए हैं।
जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग के साथ ही उनकी नीतियों और फैसलों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कनाडा में लोगों को किराने का सामान खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। युवा पीढ़ी के लिए किफायती आवास की समस्या गंभीर बनी हुई है और ट्रंप के टैरिफ के खतरे से कनाडा में हजारों नौकरियां खतरे में पड़ रही हैं। सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश के अहम मुद्दों को छोड़कर पार्टी के अंदरूनी झगड़ों में उलझे हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि ट्रूडो अब प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज बदल सकते हैं।…
Today Rashifal of 18 January 2025: जानें आज का राशिफल
भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…